Breaking
Sat. Jan 24th, 2026

उत्तराखंड के 52 प्राथमिक विद्यालयों को मिला आदर्श पुस्तकालय पुरस्कार..

By tvstateagenda.com Sep 23, 2024

उत्तराखंड के 52 प्राथमिक विद्यालयों को मिला आदर्श पुस्तकालय पुरस्कार..

 

 

उत्तराखंड: समग्र शिक्षा अभियान के तहत प्रदेश के 52 प्राथमिक विद्यालयों को आदर्श पुस्तकालय पुरस्कार मिला। राजपुर रोड स्थित होटल में आयोजित समारोह में शिक्षा महानिदेशक झरना कमठान ने विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को पुरस्कृत किया। उनका कहना हैं कि सभी विद्यालयों को अपने पुस्तकालयों को सुव्यवस्थित करना चाहिए ताकि छात्र-छात्राओं में पढ़ने लिखने की प्रभावी संस्कृति विकसित हो सके। शिक्षा महानिदेशक ने कहा कि पुस्तकालय किसी भी विद्यालय का अभिन्न अंग हैं। विद्यालयों में पुस्तकालय का न केवल छात्र-छात्राओं को, बल्कि समुदाय को भी लाभ मिल रहा है।

निदेशक अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण बंदना गर्ब्याल ने कहा, पुरस्कृत होने वाले विद्यालयों ने विषम परिस्थितियों में अपने विद्यालयों के पुस्तकालय को सुव्यवस्थित किया है। अपर राज्य परियोजना निदेशक मुकुल कुमार सती का कहना हैं कि निपुण भारत मिशन के तहत भाषा एवं संख्या ज्ञान के साथ विद्यालय के पुस्तकालयों को भी व्यवस्थित करने का प्रयास जारी है। विद्यालयों को पुस्तकालय मद में हर साल धनराशि उपलब्ध करवाई जा रही है। समारोह समग्र शिक्षा की ओर से रूम टू रीड के सहयोग से आयोजित किया गया। समारोह में अपर निदेशक एससीईआरटी अजय कुमार नौडियालय, रूम टू रीड के प्रोग्राम डायरेक्टर इंडिया शक्तिधर मिश्रा, अपर निदेशक एससीईआरटी आशारानी पैन्यूली, संयुक्त निदेशक पीएम पोषण कुलदीप गैरोला आदि मौजूद रहे।

इनका हुआ सम्मान..

अल्मोड़ा जिले से राम सिंह सैनी, गणेश पालीवाल, गीता खत्री व नविता वर्मा, बागेश्वर जिले से बलवंत कालोकोटी, नीता अल्मिया, ख्याली दत्त शर्मा व विष्णुदत्त जोशी, चमोली से दमयंती रावत, शशि कंडवाल, किरन पुरोहित, राजेंद्र सिंह नेगी, चंपावत से रेखा बोरा, मीता वर्मा, कमलेश जोशी, खड़क सिंह बोरा, देहरादून से नीलम मेहता, गीता लिंगवाल, नीरा देवी, रेखा देवी, हरिद्वार से रोबिन कुमार, धर्मवीर, पंकज कुमार चौहान, मंजू लता, नैनीताल से ममता गुप्ता, अनीता पाठक, पुष्पा सुयाल, संजय बिष्ट, पौड़ी से आशा बुडाकोटी, कल्पना तिवारी, भूपेंद्र सिंह, अंजू कुकरेती, पिथौरागढ़ से जीवन सिंह नेगी, कमान सिंह, ज्योति कोहली और दिनेश भंडारी, रुद्रप्रयाग से कुसुम सती, विजयराम गोस्वामी, सुलेखा, देवेश चंद्र भट्ट, टिहरी से रविंद्र कठैत, शक्ति प्रसाद उनियाल, महावीर उनियाल, विजय सिंह रावत, ऊधमसिंह नगर से मुकुल अरोडा, धर्मपाल गंगवार, राकेश सिंह व विमल कुमार एवं उत्तरकाशी से सरिता, मंजित रावत, संजय कुकशाल व रमेश पंवार।

 

 

 

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *