अग्निवीरों के लिए खुशखबरी, अब ब्रह्मोस में लगेगी नौकरी..

By tvstateagenda.com Sep 28, 2024

अग्निवीरों के लिए खुशखबरी, अब ब्रह्मोस में लगेगी नौकरी..

 

 

देश-विदेश: इंडो-रूर जॉइंट वेंचर एरोस्पेस प्राइवेट लिमिटेड ब्रह्मोस अग्निवीरों के लिए नौकरियां आरक्षित करने वाली पहली कंपनी बनी है। ब्रह्मोस एयरो स्पेस ने टेक्निकल एंट्रीज में 15 प्रतिशत और प्रशासनिक व सुरक्षा भूमिकाओं में रिक्तियों में 50 प्रतिशत आरक्षण की घोषणा की है।ब्रह्मोस एयरोस्पेस भारतीय सशस्त्र बलों की अग्निपथ योजना के तहत नए भर्ती हुए अग्निवीरों के लिए विशेष रुप से नौकरी आरक्षण की घोषणा करने वाली पहली भारतीय कंपनी बन गई है। कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से यह घोषणा की गई है।

ब्रह्मोस में मिलेगा इतना आरक्षण..

इस पहल के तहत, ब्रह्मोस एयरोस्पेस अपने अलग-अलग वर्क सेंटर्स में कम से कम 15 प्रतिशत टेक्निकल और जनरल एडमिनिस्ट्रेशन वैकेंसी के लिए अग्निवीरों की भर्ती करेगा। इसके साथ ही कंपनी यह सुनिश्चित करेगी कि आउटसोर्स किए गए वर्क सेंटर्स पर सिक्योरिटी और एडमिनिस्ट्रेटिव कामों के लिए कम से कम 50% रिक्तियां अग्निवीरों द्वारा भरी जाएं। साथ ही ब्रह्मोस एयरोस्पेस ने थर्ड-पार्टी कॉन्ट्रेक्ट स्टाफिंग के माध्यम से कम से कम 15% रिक्तियों के लिए अग्निवीरों की भर्ती करने की योजना बनाई है। जो उनके अनुभव और योग्यता पर निर्भर है।

रोजगार रिजर्व करने वाली पहली यूनिट बनी..

आपको बता दें कि ब्रह्मोस एयरोस्पेस अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरों के लिए रोजगार रिजर्व करने वाली पहली यूनिट बन गई है। ब्रह्मोस मैनेजमेंट ने अग्निवीरों को आगे के रोजगार अवसरों के साथ इंटीग्रेट करने की योजना बनाई है। ब्रह्मोस में नियमित रोजगार के अलावा, अग्निवीरों को आउटसोर्सिंग कॉन्ट्रेक्ट में भी इंटीग्रेटेड किया जाएगा, जिससे उन्हें सिविल करियर में फिर से शामिल होने का मौका मिलेगा।

 

 

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *