बर्फबारी के बाद हसीन हुई औली की वादियां, पहुंचने लगे पर्यटक, बढ़ी स्नो एक्टिविटी..

By tvstateagenda.com Dec 16, 2024

बर्फबारी के बाद हसीन हुई औली की वादियां, पहुंचने लगे पर्यटक, बढ़ी स्नो एक्टिविटी..

 

 

उत्तराखंड: हाल ही में विंटर डेस्टिनेशन औली में वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते हुई इस सीजन की पहली बर्फबारी के चलते औली से लेकर गोरसों बुग्याल तक बर्फ की हल्की चादर बिछ गई हैं। लिहाजा बर्फ देखने और बर्फीले बुग्यालों में स्नो ट्रैकिंग और गढ़वाल हिमालय की ऊंची हिम शिखरों का 360डिग्री का विहंगम दृश्य का लुत्फ उठाने के लिए यहां पर्यटकों की आमद शुरू हो गई है। विंटर डेस्टिनेशन औली में समय से हुई बर्फबारी के बाद पर्यटन बढ़ा है। विंटर वेकेशन एन्जॉय करने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक औली पहुंच रहे हैं। औली में पर्यटक जमकर यहां की वादियों का लुत्फ उठा रहे हैं।

औली गोरसों की इन हंसी बर्फीली वादियों में सुबह से लेकर दोपहर तक पर्यटक स्नो ट्रैकिंग, हॉर्स राइडिंग सहित हाइकिंग का मजा लेने पहुंच रहे हैं।जिससे औली के स्थानीय पर्यटन कारोबारियों के चेहरे खिले हुये हैं. इसके साथ ही स्थानील लोगों को भी इससे रोजगार मिल रहा है. बर्फबारी के बाद बढ़ी पर्यटकों की संख्यो को देखते हुए होटल कारोबारी, होम स्टे संचालक, और स्नो स्कीइंग कोर्स कराने वाले ऑपरेटर क्रिसमस और 31 दिसंबर को लेकर काफी उत्साहित हैं. इस बीच अगर एक या दो बार और बारिश या बर्फबारी होती है तो औली के साथ ही आसपास के पर्यटक स्थल क्रिसमस और 31 दिसंबर के लिए पैक हो जाएंगे. इसके साथ ही बर्फबारी होने से हिम क्रीडा स्थली औली में शीतकालीन पर्यटन परवान चढ़ेगा.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *