नेशनल आर्चरी चैंपियनशिप, उत्तराखंड के प्रदीप कुमार ने जीता गोल्ड..

By tvstateagenda.com Dec 18, 2024

नेशनल आर्चरी चैंपियनशिप, उत्तराखंड के प्रदीप कुमार ने जीता गोल्ड..

 

 

 

 

उत्तराखंड: प्रदेश में 38वें राष्ट्रीय खेल 28 जनवरी से शुरू होने जा रहा हैं। राष्ट्रीय खेल से पहले उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने अपना जलवा दिखाना शुरू कर दिया है झारखंड में आयोजित सीनियर नेशनल आर्चरी चैंपियनशिप में उत्तराखंड आर्चरी खिलाड़ी ने प्रदीप कुमार ने इंडियन राउंड में इंडिविजुअल 30 मीटर कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीता है प्रदीप कुमार मूल रूप से उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के रहने वाले हैं और कुमाऊं रेजिमेंट रानीखेत में कार्यरत हैं । उन्होंने झारखंड के जमशेदपुर में आयोजित नेशनल आर्चरी चैंपियनशिप में प्रतिभाग किया था। इस प्रतियोगिता में प्रदीप कुमार ने इंडिविजुअल 30 मीटर कैटेगरी में गोल्ड जीता है।

प्रदीप कुमार की इस उपलब्धि पर उत्तराखंड आर्चरी एसोसिएशन सेक्रेटरी आशीष तोमर ने उन्हें बधाई दी है। आशीष तोमर ने कहा कि प्रदीप कुमार उत्तराखंड में हो रहे नेशनल के गेम्स के कैंप में भाग ले रहे हैं। हाल ही में वह झारखंड में हुए नेशनल आर्चरी चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने गए थे, जहां उन्होंने गोल्ड मेडल जीता है। आशीष तोमर ने कहा कि प्रदीप कुमार उत्तराखंड गेम्स के लिए आर्चरी एसोसिएशन द्वारा लगाए जा रहे कैंप का हिस्सा हैं और उन्हें उम्मीद है कि आगामी राष्ट्रीय खेलों में भी प्रदीप इसी तरह से प्रदर्शन करते हुए उत्तराखंड को गोल्ड मेडल जितवाएंगे। वही इस मौके पर देहरादून जिला क्रीड़ा अधिकारी रविंद्र भंडारी ने भी प्रदीप कुमार को शुभकामनाएं दी हैं।

 

 

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *