Breaking
Sat. Jan 24th, 2026

चमोली में सड़क सुरक्षा माह की शुरुआत..

चमोली में सड़क सुरक्षा माह की शुरुआत..

जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने जागरूकता वैन को दिखाई हरी झंडी..

 

 

उत्तराखंड: सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और जनता को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से परिवहन विभाग के तत्वाधान में सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ किया गया हैं। यह अभियान 15 फरवरी तक चलाया जाएगा। जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने शुक्रवार को क्लेक्ट्रेट परिसर से सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ किया और जागरूकता वैन को हरी झंडी दिखाकर विकासखंडों के लिए रवाना किया।

वाहन चालकों का मुफ्त आई चेकअप, 60 बरस से ज्यादा उम्र वालों को मिलेगा फ्री चश्मा..

जिलाधिकारी का कहना हैं कि सड़क सुरक्षा वैन जिले के सभी विकासखंडों में जाकर सुरक्षित यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने का काम करेगी। इस वैन में नेत्र विशेषज्ञ के साथ ही आंखों की जांच के लिए सभी आधुनिक उपकरण हैं। जिससे वाहन चालकों एवं आम जनमानस की नेत्र रोगों की मौके पर ही निःशुल्क जांच की जाएगी। 60 वर्ष से अधिक उम्र के वाहन चालकों को निःशुल्क चश्मा भी उपलब्ध कराया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि सीमांत जनपद चमोली के लिए यह पहल लाभदायक सिद्ध होगी। इससे सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम में मदद मिलेगी।

जिला परिवहन पदाधिकारी ज्योति शंकर मिश्र ने कहा कि जागरूकता वैन पूरे महीने जिले के सभी विकासखंड और सुदूरवर्ती क्षेत्रों में घूम-घूम कर लोगों को यातायात नियमों की जानकारी पहुंचाने का काम करेगी. उन्होंने कहा कि लोगों को वाहनों में ओवर लोडिंग न करने, दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने, शराब पीकर वाहन ना चलाने, ओवर स्पीड में गाड़ी ना चलाने व मोबाइल पर बात करते समय वाहन न चलाने, सीट बेल्ट पहनने सहित सुरक्षित यातायात नियमों की जानकारी दी जाएगी।

18 साल से कम उम्र के बच्चों को वाहन ना दें अभिभावक..

इस वैन के माध्यम से सभी क्षेत्रों में शिविर लगाकर वाहन चालकों की आंखों की निःशुल्क जांच भी की जाएगी। उन्होंने अभिभावकों से अपील भी की है कि 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को वाहन चलाने की अनुमति न दें। सभी वाहन चालक यातायात नियमों का पूरी तरह पालन करें। ताकि सड़क दुर्घटनाएं न हो। परिवहन अधिकारी ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्ति की मदद करना हम सबका फर्ज है। दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मदद करने वाले गुड सिटिजन को पुरस्कृत भी किया जाएगा। उन्होंने जनपद वासियों से अपील की और कहा कि सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता अभियान का हिस्सा बनें और लोगों को जागरूक बनाने में मदद करें।

 

 

 

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *