Breaking
Sun. Apr 20th, 2025

उत्तराखंड में अब मरीज को अस्पताल पहुंचाने में नहीं बदलने पड़ेंगे एंबुलेंस..

By tvstateagenda.com Jan 30, 2025

उत्तराखंड में अब मरीज को अस्पताल पहुंचाने में नहीं बदलने पड़ेंगे एंबुलेंस..

मंत्री रावत ने दिए अहम निर्देश..

 

 

 

उत्तराखंड: स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के साथ बैठक आयोजित की। बैठक में 108 इमरजेंसी सेवा को दुरुस्त करने पर चर्चा की गई। वहीं 108 आपातकालीन सेवा को और अधिक जवाबदेह बनाने के उद्देश्य से अब हर जिले में एंबुलेंस की बैकअप व्यवस्था रहेगी। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से 108 एंबुलेंस के बेड़े में इजाफा करने का निर्णय लिया गया है। उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने संबंधित अधिकारियों को नियत समय सीमा के भीतर सर्विस उपलब्ध ना करने वाले 108 एंबुलेंस वाहनों पर कड़ी पेनल्टी लगाने के भी निर्देश जारी किए हैं। साथ ही उन्होंने पर्वतीय क्षेत्रों में एंबुलेंस का रिस्पांस टाइम 18 से 20 मिनट और मैदानी इलाकों में यह समय 15 मिनट तय किया है।

स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत का कहना हैं कि जरूरतमंद लोगों को अब एंबुलेंस के लोकेशन की सूचना भी उपलब्ध कराई जाएगी। रिस्पॉन्स टाइम की तय समय सीमा के भीतर रोगी को वाहन नहीं मिलने की सूरत में सेवा प्रदाता के खिलाफ तीन गुना पेनल्टी लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर एंबुलेंस चालक या मेडिकल स्टाफ मरीजों के साथ कोई दुर्व्यवहार करता है तो ऐसी स्थिति में उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं मंत्री रावत ने कहा कि संबंधित अधिकारी को ये भी कहा गया है कि मरीजों को अस्पताल में एक ही एंबुलेंस से पहुंचाया जाए। ताकि मार्गों में अलग-अलग एंबुलेंस न बदलनी पड़े। बता दें कि इस समय 108 आपातकालीन सेवा के तहत राज्य भर में 272 एंबुलेंस संचालित की जा रही हैं, जिनकी संख्या को बढ़ाकर 334 किया जाएगा। ताकि मरीज आपातकालीन सेवा का लाभ आसानी से उठा सकें।

 

 

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *