Breaking
Sat. Jan 24th, 2026

27 साल बाद दिल्ली में खिला कमल, AAP की उम्मीदों पर फिरा झाड़ू..

By tvstateagenda.com Feb 8, 2025

27 साल बाद दिल्ली में खिला कमल, AAP की उम्मीदों पर फिरा झाड़ू..

 

देश-विदेश: दिल्ली में वोटों की गिनती जारी है। दिल्ली चुनाव के रिजल्ट की तस्वीर(Delhi Election Results) अब बिल्कुल साफ हो गई है। यहां भाजपा सरकार बनाती हुई दिखाई दे रही हैं। भाजपा कार्यालय में जश्न मनाया जा रहा है। पार्टी के कार्यकर्ता भी जश्न में डूबे हुए है। बीजेपी को बहुमत मिल गई है। बीजेपी 36 सीट जीत चुकी है। तो वहीं 11 पर आगे चल रही है। रुझानों में बीजेपी 47 सीटों पर है। तो वहीं आप 19 सीटे जीत गई है और चार पर आगे चल रही है। अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। बीते दो विधानसभा चुनाव में 60 से ज्यादा सीटें जीतने वाली आम आदमी पार्टी बहुमद के करीब भी नहीं पहुंच पाई है। पार्टी 22 सीटों पर सिमटती दिखाई दे रही है। सीएम आतिशी को छोड़कर आम आदमी पार्टी के बड़े-बड़े नेता अपनी सीट से हार गए। जहां अरविंद केजरीवाल को नई दिल्ली सीट से हार मिली है। तो वहीं जंगपुरा सीट से आप के मनीष सिसोदिया भी अपनी सीट नहीं जीत पाए।

दिल्ली में जीत पर बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Delhi Chunav Result 2025 की तस्वीरें साफ होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स अकाउंट पर पोस्ट शेयर किया है। पीएम मोदी ने लिखा, “दिल्ली के अपने सभी भाई-बहनों को ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए मेरा वंदन और अभिनंदन! आपने जो भरपूर आशीर्वाद और स्नेह दिया है, उसके लिए आप सभी का हृदय से बहुत-बहुत आभार। दिल्ली के चौतरफा विकास और यहां के लोगों का जीवन उत्तम बनाने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे, यह हमारी गारंटी है। इसके साथ ही हम यह भी सुनिश्चित करेंगे कि विकसित भारत के निर्माण में दिल्ली की अहम भूमिका हो। मुझे अपने सभी कार्यकर्ताओं पर बहुत गर्व है, जिन्होंने इस प्रचंड जनादेश के लिए दिन-रात एक कर दिया। अब हम और भी अधिक मजबूती से अपने दिल्लीवासियों की सेवा में समर्पित रहेंगे।”

अमित शाह ने भी पोस्ट शेयर कर कहा ये

अमित शाह ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर लिखा “दिल्लीवासियों ने बता दिया कि जनता को बार-बार झूठे वादों से गुमराह नहीं किया जा सकता। जनता ने अपने वोट से गंदी यमुना, पीने का गंदा पानी, टूटी सड़कें, ओवरफ्लो होते सीवरों और हर गली में खुले शराब के ठेकों का जवाब दिया है। दिल्ली में मिली इस भव्य जीत के लिए अपना दिन-रात एक करने वाले बीजेपी के सभी कार्यकर्ताओं, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी और प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा जी को हार्दिक बधाई देता हूं। चाहे महिलाओं का सम्मान हो, अनधिकृत कॉलोनीवासियों का स्वाभिमान हो या स्वरोजगार की अपार संभावनाएं, मोदी जी के नेतृत्व में दिल्ली अब एक आदर्श राजधानी बनेगी।बीजेपी दिल्ली में जीत की तरफ बढ़ रही है। ऐसे में सवाल है कि मुख्यमंत्री का चहरा कौन होगा। मुख्यमंत्री की कुर्सी की रेस में प्रवेश साहिब सिंह वर्मा, वीरेंद्र सचदेवा और मनोज तिवारी का नाम शामिल है।

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *