Breaking
Sat. Jan 24th, 2026

कैलाश मानसरोवर यात्रा 30 जून से फिर से शुरू, सीएम धामी के प्रयासों से मिली सफलता..

कैलाश मानसरोवर यात्रा 30 जून से फिर से शुरू, सीएम धामी के प्रयासों से मिली सफलता..

 

 

उत्तराखंड: इस वर्ष कैलाश मानसरोवर यात्रा 30 जून से शुरू होगी। यात्रा का संचालन प्रदेश सरकार और विदेश मंत्रालय के संयुक्त प्रयास से किया जाएगा। खास बात यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आदि कैलाश यात्रा के माध्यम से कोविड काल के बाद से बंद पड़ी मानसरोवर यात्रा को फिर से शुरू करने की राह आसान हुई है। यह यात्रा न केवल तीर्थयात्रियों के लिए, बल्कि देश-विदेश के श्रद्धालुओं के लिए भी महत्वपूर्ण है।

पिथौरागढ़ जिले के लिपुलेख पास से प्रत्येक वर्ष आयोजित होने वाली कैलाश मानसरोवर यात्रा, जो कोविड महामारी के कारण वर्ष 2020 से संचालित नहीं हो पाई थी, अब 30 जून 2025 से पुनः शुरू हो रही है। सीएम पुष्कर सिंह धामी के प्रयासों से यह यात्रा फिर से शुरू हो रही है। सोमवार को नई दिल्ली में विदेश मंत्रालय में आयोजित बैठक में कैलाश मानसरोवर यात्रा 2025 के संचालन के लिए विचार-विमर्श किया गया।

अंतिम यात्रा दल 22 को करेगा प्रस्थान..
बैठक में निर्णय लिया गया कि यात्रा का संचालन कुमाऊं मंडल विकास निगम करेगा। यह यात्रा दिल्ली से प्रारंभ होकर पिथौरागढ़ के लिपुलेख पास मार्ग से संचालित की जाएगी। यात्रा में 50-50 यात्रियों के कुल पांच दल जाएंगे। कैलाश मानसरोवर यात्रा करने वाला पहला दल 10 जुलाई को लिपुलेख पास से होते हुए चीन में प्रवेश करेगा। अंतिम यात्रा दल 22 अगस्त को चीन से भारत के लिए प्रस्थान करेगा।

त्येक दल दिल्ली से प्रस्थान कर टनकपुर, धारचूला में एक-एक रात, गुंजी व नाभीढांग में दो रात रुकने के बाद (तकलाकोट) चीन में प्रवेश करेगा। कैलाश दर्शन के बाद वापसी में चीन से प्रस्थान कर बूंदी, चौकोड़ी, अल्मोड़ा में एक-एक रात रुकने के बाद दिल्ली पहुंचेगा। प्रत्येक दल की 22 दिनों की यात्रा की जाएगी। यात्रा करने वाले सभी यात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण दिल्ली में किया जाएगा। इसके बाद पिथौरागढ़ के गुंजी पहुंचने पर आईटीबीपी के सहयोग से स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा।

 

 

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *