Breaking
Fri. Jan 23rd, 2026

आस्था पथ पर श्रद्धालुओं को मिलेगी राहत, पांच स्थानों पर मेडिकल रिलीफ पोस्ट की तैनाती..

आस्था पथ पर श्रद्धालुओं को मिलेगी राहत, पांच स्थानों पर मेडिकल रिलीफ पोस्ट की तैनाती..

 

उत्तराखंड: बद्रीनाथ धाम के आस्था पथ पर अब श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य लाभ लेने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। स्वास्थ्य विभाग ने श्रद्धालुओं के लिए पांच जगहों पर एमआरपी (मेडिकल रिलीफ पोस्ट) स्थापित करने की योजना बनाई है। इन पोस्ट पर एक डॉक्टर, फार्मासिस्ट और वार्ड बॉय 24 घंटे तैनात रहेंगे। जो श्रद्धालुओं का प्राथमिक उपचार कर धाम तक भेजेंगे।

बद्रीनाथ यात्रा मार्ग पर धाम के साथ ही गोविंदघाट और हेमकुंड साहिब मार्ग पर भ्यूंडार में एमआरपी संचालित होते हैं। इस बार से स्वास्थ्य विभाग ने एमआरपी की संख्या बढ़ाकर आठ कर दी है। पांच नए पोस्ट गौचर बैरियर, लंगासू, मंडल, गडोरा और हनुमान चट्टी में संचालित होंगे। इन जगहों पर श्रद्धालु अपना वीपी, शुगर व अन्य जांचें करवाने के बाद निशुल्क दवाइयां ले सकेंगे। सभी पोस्ट पर डॉक्टर तैनात रहेंगे।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अभिषेक गुप्ता ने बताया कि एमआरपी पर श्रद्धालुओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं दी जाएंगी। गौचर बैरियर के समीप श्रद्धालु बड़ी संख्या में रुकते हैं। इसके अलावा केदारनाथ से बदरीनाथ की यात्रा पर जाने वाले अधिकांश श्रद्धालु कुंड-मंडल-चमोली हाईवे से सफर करते हैं। जिसे देखते हुए मंडल बस स्टेशन पर भी एक एमआरपी स्थापित की जाएगी। पोस्ट स्थापित करने की कार्रवाई गतिमान है।

कंटेनर के फ्रंट में खुलेगी ओपीडी, इसी पर डॉक्टर आवास..

बदरीनाथ हाईवे व मंडल में जो एमआरपी स्थापित होंगी, उनका संचालन कंटेनर में किया जाएगा। इन कंटेनरों के फ्रंट में ओपीडी का संचालन होगा, जबकि पिछले साइड डॉक्टर आवास होगा। जिलाधिकारी डॉ. संदीप तिवारी ने स्वास्थ्य विभाग को कंटेनर स्थापित होने के बाद यहां बिजली और पानी की समुचित व्यवस्था समय पर करने के निर्देश दिए हैं।

गडोरा में जल्द स्थापित हो एमआरपी..

नगर पंचायत पीपलकोटी की अध्यक्ष आरती नवानी ने कहा कि यात्रा पड़ाव गडोरा में स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के लिए एमआरपी स्थापित करने की कार्रवाई जल्द पूरी की जाए। उन्होंने कहा कि कौड़िया, मायापुर और गडोरा में श्रद्धालु रात्रि प्रवास के लिए रुकते हैं। इस क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाएं न होने से श्रद्धालुओं को परेशान होना पड़ता है। उन्होंने गडोरा में एमआरपी स्थापित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग से आग्रह किया है।

 

 

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *