Breaking
Fri. Jan 23rd, 2026

कांवड़ यात्रा में भीड़ और ट्रैफिक पर प्रशासन सख्त, हर गतिविधि पर रहेगी नजर..

कांवड़ यात्रा में भीड़ और ट्रैफिक पर प्रशासन सख्त, हर गतिविधि पर रहेगी नजर..

 

 

उत्तराखंड: कांवड़ मेले के दौरान श्रद्धालुओं की मदद और सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उत्तराखंड पुलिस ने एक विशेष हेल्पलाइन नंबर 91-9520625934 जारी किया है। इस नंबर पर कांवड़ यात्रा से जुड़ी किसी भी प्रकार की शिकायत या सुझाव साझा किए जा सकते हैं। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने जानकारी दी कि यह हेल्पलाइन 24 घंटे सक्रिय रहेगी और इस पर प्राप्त होने वाली शिकायतों को गंभीरता से लिया जाएगा। हेल्पलाइन का उद्देश्य कांवड़ यात्रियों को तत्काल सहायता प्रदान करना, यातायात, सुरक्षा या अन्य व्यवस्था से जुड़ी समस्याओं का समाधान करना है।

आगामी कांवड़ यात्रा को लेकर एडीजी अपराध एवं कानून व्यवस्था वी. मुरुगेशन की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में एडीजी अभिसूचना एपी अंशुमान, आईजी यातायात एनएस नपच्याल, आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप, डीएम हरिद्वार मयूर दीक्षित और एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने यात्रा की तैयारियों को लेकर जानकारी साझा की। एडीजी मुरुगेशन ने स्पष्ट निर्देश दिए कि कांवड़ यात्रा एक बड़ी प्रशासनिक और सुरक्षा चुनौती है, जिसे सभी विभागों को आपसी समन्वय और सतर्कता के साथ सकुशल संपन्न कराना होगा। इस दौरान यातायात प्रबंधन, भीड़ नियंत्रण, स्वास्थ्य सेवाएं, और संवेदनशील क्षेत्रों की निगरानी जैसी व्यवस्थाओं की विस्तृत समीक्षा की गई।

कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्ण और सुरक्षित ढंग से संपन्न कराने को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। एडीजी अपराध एवं कानून व्यवस्था वी. मुरुगेशन ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि हर जवान को चप्पे-चप्पे पर नजर रखनी होगी और कोई भी घटना चाहे कितनी भी छोटी क्यों न हो, उसे नजरअंदाज नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अफवाहों को फैलने से रोकना हमारी प्राथमिकता है। सतर्कता ही सबसे बड़ी सुरक्षा है। बैठक में एडीजी अभिसूचना एपी अंशुमान ने कहा कि यात्रा के दौरान असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जाए। उन्होंने जोर दिया कि सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाएं भड़काने वाले कंटेंट, अफवाहें, और भ्रामक पोस्टों पर आईटी सेल और साइबर टीम विशेष सतर्कता से निगरानी रखें। इस बैठक में आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप, आईजी यातायात एनएस नपच्याल, डीएम हरिद्वार मयूर दीक्षित और एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल भी मौजूद रहे। बैठक में यात्रा मार्ग, सुरक्षा प्रबंधन, यातायात नियंत्रण, और संचार व्यवस्था की गहन समीक्षा की गई।

आईजी यातायात एनएस नपच्याल ने कहा कि भीड़ नियंत्रण और यातायात प्रबंधन हर छोटे-बड़े मेले की सफलता की कुंजी है। उन्होंने निर्देश दिए कि यातायात की मॉनिटरिंग 24 घंटे की जाए और सभी व्यवस्थाएं सुव्यवस्थित एवं नियंत्रित ढंग से लागू हों। इस मौके पर आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप ने भी कहा कि यात्रा के दौरान हर घटना पर सतर्क दृष्टि बनाए रखी जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि यातायात प्लान को सख्ती से लागू किया जाए और कोई भी वाहन सड़क किनारे पार्क न किया जाए, ताकि आपात स्थिति में रास्ता बाधित न हो। बैठक में सभी संबंधित विभागों को आपसी समन्वय, फील्ड पेट्रोलिंग, रूट डायवर्जन, और अस्थायी पार्किंग व्यवस्थाओं को बेहतर ढंग से लागू करने के निर्देश भी दिए गए।

 

 

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *