Breaking
Sat. Jan 24th, 2026

सीएम धामी की प्रदेशवासियों से अपील, घरों पर तिरंगा फहराएं..

By tvstateagenda.com Aug 5, 2025

सीएम धामी की प्रदेशवासियों से अपील, घरों पर तिरंगा फहराएं..

 

उत्तराखंड: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों से “हर घर तिरंगा, हर दिल तिरंगा” महाअभियान से जुड़ने की अपील की है। उन्होंने सभी नागरिकों से आग्रह किया कि वे 13 से 15 अगस्त के बीच अपने घरों पर तिरंगा फहराएं, गर्व के साथ तिरंगे के साथ सेल्फी लें और उसे http://harghartiranga.com वेबसाइट पर अपलोड करें। सीएम धामी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल और दूरदर्शी नेतृत्व में शुरू हुआ ‘हर घर तिरंगा’ अभियान आज राष्ट्रगौरव, एकता और स्वाभिमान का जीवंत प्रतीक बन चुका है। यह केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि 140 करोड़ देशवासियों के दिलों में राष्ट्रभक्ति की लौ प्रज्वलित करने वाला विराट जनांदोलन बन गया है। सीएम ने कहा कि यह अभियान प्रत्येक नागरिक को अपने राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान और गर्व की अनुभूति कराने का अवसर देता है। उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि इस महाअभियान में बढ़-चढ़कर भाग लें और अपने देश के प्रति अपनी भावनाओं को प्रकट करें।

 

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *