Breaking
Sat. Jan 24th, 2026

ऋषिकेश गंगा कॉरिडोर में 547 करोड़ की भूमिगत विद्युत परियोजना को मिली मंजूरी..

ऋषिकेश गंगा कॉरिडोर में 547 करोड़ की भूमिगत विद्युत परियोजना को मिली मंजूरी..

 

उत्तराखंड: केंद्र सरकार ने आरडीएसएस योजना के तहत उत्तराखंड पॉवर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPCL) की बड़ी परियोजना को हरी झंडी दे दी है। इस परियोजना के अंतर्गत ऋषिकेश गंगा कॉरिडोर क्षेत्र में एचटी/एलटी विद्युत लाइनों को भूमिगत किया जाएगा। साथ ही यहां SCADA ऑटोमेशन प्रणाली भी लागू होगी। इस योजना की कुल लागत 547.73 करोड़ रुपये है, जबकि इसमें 1.5 प्रतिशत पीएमए शुल्क भी निर्धारित किया गया है। परियोजना के पूरा होने पर ऋषिकेश के महत्वपूर्ण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति और अधिक सुरक्षित, पारदर्शी और विश्वसनीय होगी। SCADA सिस्टम की मदद से विद्युत नेटवर्क की निगरानी, पारदर्शिता और खराबी की स्थिति में त्वरित सुधार संभव होगा।

ऋषिकेश गंगा कॉरिडोर क्षेत्र में विद्युत लाइनों को भूमिगत करने और स्काडा ऑटोमेशन सिस्टम लागू करने की 547.73 करोड़ रुपये की परियोजना को केंद्र सरकार ने हरी झंडी दे दी है। इस फैसले पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर का आभार जताया। सीएम धामी ने कहा कि इस परियोजना से गंगा कॉरिडोर की विद्युत व्यवस्था मजबूत और आधुनिक होगी, साथ ही स्थानीय लोगों और देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर व निर्बाध बिजली आपूर्ति मिल सकेगी।

 

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *