Breaking
Fri. Jan 23rd, 2026

मिलम में ITBP जवानों से मिले सीएम धामी, कहा-सीमांत क्षेत्र को बनाया जाएगा नया पर्यटन गंतव्य..

मिलम में ITBP जवानों से मिले सीएम धामी, कहा-सीमांत क्षेत्र को बनाया जाएगा नया पर्यटन गंतव्य..

 

 

उत्तराखंड: सीएम पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को पिथौरागढ़ जिले के सीमांत क्षेत्र मिलम पहुंचे, जहां उन्होंने चीन सीमा पर देश की सुरक्षा में तैनात आईटीबीपी के वीर जवानों से मुलाकात कर उनका मनोबल बढ़ाया। इस दौरान सीएम ने जवानों के साथ जलपान भी किया और उन्हें राज्य सरकार की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने आदि कैलाश, गुंजी और ज्योलिंगकांग जैसे सीमांत क्षेत्रों का दौरा किया। प्रधानमंत्री की इस ऐतिहासिक यात्रा से न केवल सीमांत क्षेत्रों का गौरव बढ़ा है, बल्कि आईटीबीपी के जवानों का मनोबल भी दोगुना हुआ है। उन्होंने कहा कि आज हमारे जवान सीमा पर डटे हैं और दुश्मनों के मंसूबों को नाकाम कर रहे हैं। सीएम ने कहा कि राज्य सरकार सीमांत अंचलों के विकास के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि मिलम क्षेत्र को टूरिस्ट डेस्टिनेशन के रूप में विकसित किया जाएगा, ताकि यहां पर्यटन गतिविधियां बढ़ें और स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर मिलें।

सीएम धामी ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के बाद आदि कैलाश क्षेत्र ने पर्यटन मानचित्र पर वैश्विक पहचान बनाई है, और अब सरकार का लक्ष्य है कि मिलम क्षेत्र को भी इसी श्रेणी में लाया जाए। इससे न केवल स्थानीय अर्थव्यवस्था सशक्त होगी, बल्कि सीमांत गांवों में पलायन पर भी रोक लगेगी। इसके बाद सीएम जिला मुख्यालय पिथौरागढ़ पहुंचे, जहां उन्होंने देवसिंह मैदान में आयोजित सहकारिता मेले का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सहकारिता आंदोलन गांव-गांव तक पहुंचाने के लिए सरकार ठोस प्रयास कर रही है, ताकि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई गति मिल सके। सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सीमांत क्षेत्रों में सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा और संचार जैसी बुनियादी सुविधाओं को प्राथमिकता के साथ विकसित किया जाए। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि राज्य का हर नागरिक विकास की मुख्यधारा से जुड़ा रहे और सीमांत क्षेत्र आत्मनिर्भर बनें।

 

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *