भाजपा के बढ़ते कुनबे के बीच सीएम का सुझाव..

 

 

उत्तराखंड: लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा का कुनबा लगातार बढ़ता जा रहा है । विभिन्न दलों के नेता अपनी पार्टी का साथ छोड़ भाजपा की सदस्यता ले रहे हैं। अब तक करीब 15000 लोग भाजपा का दामन थाम चुके हैं। जो अब पार्टी के लिए चिंता का विषय बनता नजर आ रहा है। इसको लेकर सीएम धामी का बयान सामने आया है कि प्रदेश अध्यक्ष को इसके लिए मानक तय करने चाहिए। भारतीय जनता पार्टी में विपक्षी दलों के नेताओं का बढ़ना अब पार्टी के लिए चिंता का विषय बनता नजर आ रहा है। सूबे के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अब भाजपा में लगातार बढ़ रहे कुनबे को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट से पार्टी में एंट्री के लिए मानक तय करने का सुझाव दिया है। सीएम धामी का कहना है कि भाजपा का परिवार लगातार बढ़ रहा है, और अब ज्यादा लोग हो गए हैं। उन्होंने कहा की भाजपा में अब तक कांग्रेस समेत दूसरी पार्टियों के 15 हजार लोग शामिल हो चुके हैं। जिसको देखते हुए महेंद्र भट्ट को मानक तय करने और पार्टी में आ रहे लोगो की स्क्रीनिंग का सुझाव दिया गया है।

देश के हित में सोचने वालों के लिए खुले हैं पार्टी के दरवाजे..

भाजपा मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान का कहना हैं कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के सीएम पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में जो काम किए जा रहे हैं उससे प्रभावित होकर लोग भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ले रहे हैं। उन्होंने कहा की जो लोग देश के हित में सोचते हैं उनके लिए पार्टी के दरवाजे खुले हैं और स्क्रीनिंग कमिटी भी बनाई गई है जिससे पार्टी में आ रहे लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है। उन्होंने कहा की सीएम ने मानक तय करने का जो सुझाव दिया है उसके चलते अब पार्टी और ध्यान रखते हुए उनके आदेशों का पालन करेगी ।

सीएम के इस सुझाव पर अब कांग्रेस ने चुटकी ली है है। कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी का कहना है की भाजपा का अपने कार्यकर्ताओं ने विश्वास नहीं रहा और न उनके कार्यकर्ता काम कर रहे हैं जिसकी वजह से पार्टी घबराहट में है और दूसरी पार्टी के लोग अपनी पार्टी में शामिल कर रही है। उन्होंने कहा भाजपा के उम्मीदवारों का विरोध भी हो रहा है और अब जब पार्टी में असंतोष दिख रहा है तो सीएम ने मानक तय करने की बात कही है।

 

 

 

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *