विजय दिवस पर उत्तराखंड में शौर्य सम्मान, सीएम धामी ने वीर नारियों को किया सम्मानित..
उत्तराखंड: विजय दिवस के पावन अवसर पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने राजधानी स्थित गांधी पार्क में आयोजित श्रद्धांजलि एवं सम्मान समारोह में देश के शूरवीरों को नमन किया। इस मौके पर सीएम ने 1971 के भारत-पाक युद्ध में हिस्सा लेने वाले पूर्व सैनिकों और वीर नारियों को सम्मानित कर उनके साहस, त्याग और बलिदान को याद किया। समारोह को संबोधित करते हुए सीएम धामी ने कहा कि 16 दिसंबर भारत के इतिहास का स्वर्णिम अध्याय है। इसी दिन भारत ने ऐतिहासिक विजय हासिल करते हुए पाकिस्तान के 90 हजार से अधिक सैनिकों को आत्मसमर्पण के लिए मजबूर किया था। उन्होंने कहा कि यह जीत भारतीय सेना के शौर्य, अनुशासन और अद्भुत रणनीतिक क्षमता का प्रतीक है।
सीएम ने इस अवसर पर प्रदेश सरकार द्वारा सैनिकों, पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों के कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी भी दी। उन्होंने घोषणा की कि सैनिक कल्याण कार्यालय एवं निदेशालय को पांच सरकारी वाहन उपलब्ध कराए जाएंगे, जिससे विभागीय कार्यों और सेवाओं को और अधिक सशक्त और प्रभावी बनाया जा सके। सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड वीर भूमि है और यहां का हर परिवार किसी न किसी रूप में सेना से जुड़ा रहा है। राज्य सरकार वीर नारियों, शहीद परिवारों और पूर्व सैनिकों के सम्मान व सहयोग के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और भविष्य में भी उनके हित में कई और कदम उठाए जाएंगे। कार्यक्रम के दौरान शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और देश की रक्षा में अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले सैनिकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की गई।

