Breaking
Fri. Jan 23rd, 2026

शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए केदारकांठा पहुंचे सीएम धामी

शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए केदारकांठा पहुंचे सीएम धामी..

 

 

उत्तराखंड: उत्तराखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्र मोरी विकासखंड के सांकरी में आयोजित केदारकांठा पर्यटन एवं तीर्थाटन शीतकालीन महोत्सव में आज सीएम पुष्कर सिंह धामी पहुंचे। सीएम के सांकरी पहुंचते ही स्थानीय लोगों में उत्साह देखने को मिला और क्षेत्रवासियों ने पारंपरिक तरीके से उनका भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक दुर्गेश्वर लाल ने सीएम पुष्कर सिंह धामी को क्षेत्र की पारंपरिक वेशभूषा पहनाकर और फूल मालाएं अर्पित कर स्वागत किया। स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने सीएम के आगमन को क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक बताते हुए इसे शीतकालीन पर्यटन और तीर्थाटन को नई दिशा देने वाला कदम करार दिया।

सीएम धामी ने कहा कि केदारकांठा जैसे विश्व प्रसिद्ध ट्रेकिंग और पर्यटन स्थलों के माध्यम से शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि शीतकालीन पर्यटन से न केवल स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलेगा, बल्कि होमस्टे, होटल, गाइड, पोर्टर और स्थानीय उत्पादों से जुड़े लोगों की आमदनी में भी वृद्धि होगी। सीएम धामी ने कहा कि सरकार सीमावर्ती और सुदूर क्षेत्रों को पर्यटन के नक्शे पर मजबूती से स्थापित करने के लिए लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि केदारकांठा शीतकालीन महोत्सव जैसे आयोजनों से प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत, प्राकृतिक सौंदर्य और साहसिक पर्यटन को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पहचान मिल रही है।

सीएम ने स्थानीय लोगों से संवाद करते हुए भरोसा दिलाया कि सरकार बुनियादी सुविधाओं, सड़क, स्वास्थ्य और संचार व्यवस्था को मजबूत करने के साथ-साथ पर्यटन से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर को भी तेजी से विकसित करेगी। इस मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, पर्यटन से जुड़े लोग और क्षेत्रवासी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान पारंपरिक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने महोत्सव में खास रंग भर दिया।

 

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *