उत्तरकाशी को बड़ी राहत, बड़कोट-चिन्यालीसौड़ में हेली सेवा..
चंडीगढ़ के लिए चलेगी रोडवेज बस..
उत्तराखंड: उत्तरकाशी जिले के लोगों के लिए यातायात और आपात सुविधाओं को लेकर बड़ी राहत की खबर सामने आई है। बड़कोट और चिन्यालीसौड़ में शीघ्र हेली सेवा शुरू करने की दिशा में सरकार ने ठोस कदम उठाने का भरोसा दिया है। इसके साथ ही उत्तरकाशी से चिन्यालीसौड़ होते हुए चंडीगढ़ के लिए नियमित रोडवेज बस सेवा शुरू किए जाने का भी आश्वासन दिया गया है। सीएम धामी ने भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान के नेतृत्व में मिले प्रतिनिधिमंडल को यह भरोसा दिलाया। इस दौरान सीएम ने संबंधित विभागों के अधिकारियों से फोन पर बातचीत कर आवश्यक निर्देश भी दिए, ताकि प्रस्तावित योजनाओं पर तेजी से अमल हो सके।
मनवीर सिंह चौहान ने सीएम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बड़कोट हेलीपैड की चहारदीवारी और संपर्क सड़क के डामरीकरण के लिए 188 लाख 54 हजार रुपये की धनराशि पहले ही स्वीकृत की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि हेली सेवाओं के शुरू होने से क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा, साथ ही आपदा के समय और गंभीर मरीजों को त्वरित रूप से उच्च चिकित्सा केंद्रों तक पहुंचाने में भी यह सेवा बेहद उपयोगी साबित होगी। प्रतिनिधिमंडल ने सीएम के समक्ष उत्तरकाशी से चंडीगढ़ के लिए सीधी रोडवेज बस सेवा शुरू करने की मांग भी रखी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में उत्तरकाशी से चंडीगढ़ के लिए कोई सीधी रोडवेज बस सेवा उपलब्ध नहीं है, जिससे स्थानीय लोगों, छात्रों और नौकरीपेशा यात्रियों को काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ता है।
सीएम धामी ने इस मांग को गंभीरता से लेते हुए उत्तरकाशी से चिन्यालीसौड़ होते हुए चंडीगढ़ के लिए रोडवेज बस संचालन की प्रक्रिया जल्द शुरू करने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि दूरस्थ पर्वतीय क्षेत्रों में बेहतर कनेक्टिविटी सरकार की प्राथमिकता है और जनता की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। सरकार के इस आश्वासन के बाद क्षेत्रीय लोगों को उम्मीद है कि आने वाले समय में उत्तरकाशी जिले की हवाई और सड़क कनेक्टिविटी मजबूत होगी, जिससे न केवल आमजन बल्कि पर्यटन और आपात सेवाओं को भी नई गति मिलेगी।

