ओपन एक्सेस बिजली पर बढ़ सकता है खर्च, यूपीसीएल ने आयोग से मांगी अनुमति..
उत्तराखंड: खुले बाजार से बिजली खरीदने वाले उपभोक्ताओं को आने वाले समय में अतिरिक्त शुल्क चुकाना पड़ सकता है। उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) ने ऐसे उपभोक्ताओं से अतिरिक्त सरचार्ज वसूलने की अनुमति के लिए विद्युत नियामक आयोग में याचिका दाखिल की है। इस याचिका पर आयोग ने 31 जनवरी तक आमजन और संबंधित पक्षों से सुझाव और आपत्तियां आमंत्रित की हैं। यूपीसीएल ने अपनी याचिका में कहा है कि प्रदेश में कई औद्योगिक इकाइयां और अन्य बड़े उपभोक्ता बिजली की आपूर्ति ओपन एक्सेस के माध्यम से बाहरी बाजार से करते हैं। बीते वर्ष अप्रैल से सितंबर के बीच प्रदेश में करीब 24 करोड़ यूनिट बिजली खुले बाजार से खरीदी गई थी। इस अवधि के दौरान यूपीसीएल को विभिन्न पावर प्लांट्स से तय बिजली की आपूर्ति आंशिक रूप से सरेंडर करनी पड़ी।
यूपीसीएल के अनुसार झज्जर, दादरी गैस, एफजी ऊंचाहार यूनिट-3 और 4, अन्टा तथा औरैया पावर प्लांट से कुल लगभग 50 करोड़ यूनिट बिजली छोड़ी गई, जिस पर औसतन 91 पैसे प्रति यूनिट का खर्च आया। निगम का तर्क है कि ओपन एक्सेस के चलते उस पर अतिरिक्त वित्तीय बोझ पड़ा है, जिसकी भरपाई आवश्यक है। इसी आधार पर यूपीसीएल ने नियामक आयोग से अनुरोध किया है कि राज्य क्षेत्र में ओपन एक्सेस के माध्यम से बिजली खरीदने वाले उपभोक्ताओं पर प्रति यूनिट 91 पैसे की लागत के साथ पिटकुल और वितरण हानियों को जोड़ते हुए कुल 1.05 रुपये प्रति यूनिट का अतिरिक्त सरचार्ज लगाने की अनुमति दी जाए। प्रस्ताव के अनुसार, यह सरचार्ज पिछले वर्ष ओपन एक्सेस से खरीदी गई बिजली की औसत लागत को आधार मानकर तय किया गया है।
नियामक आयोग ने इस याचिका को सभी हितधारकों के अवलोकन के लिए यूपीसीएल मुख्यालय और उसके अन्य कार्यालयों में उपलब्ध करा दिया है। इसके साथ ही आयोग और यूपीसीएल की आधिकारिक वेबसाइट पर भी याचिका सार्वजनिक की गई है, ताकि इच्छुक पक्ष समय सीमा के भीतर अपने सुझाव और आपत्तियां दर्ज करा सकें। यदि आयोग से प्रस्ताव को मंजूरी मिलती है, तो प्रदेश में खुले बाजार से बिजली खरीदने वाले उपभोक्ताओं को भविष्य में अतिरिक्त सरचार्ज का भुगतान करना होगा, जिससे उनकी बिजली लागत में इजाफा हो सकता है। इस पर अपने सुझाव व्यक्तिगत या डाक के माध्यम से सचिव, उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग, विद्युत नियामक भवन, निकट-आईएसबीटी, पोस्ट ऑफिस माजरा, देहरादून 248171 पर भेज सकते हैं। सुझाव ई-मेल आईटी secy.uerc@gov.in पर भी भेज सकते हैं।

