शांतिकुंज में शताब्दी समारोह की भव्यता, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और राज्यपाल रहे मौजूद..
उत्तराखंड: हरिद्वार के शांतिकुंज में चल रहे अखंड ज्योति एवं गायत्री परिवार की संस्थापिका माता भगवती देवी शर्मा के जन्म शताब्दी समारोह ने राष्ट्रीय स्तर पर विशेष पहचान बनाई है। इसी क्रम में केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को इस ऐतिहासिक आयोजन में शामिल हुए। उनके साथ उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि.) गुरमीत सिंह ने भी कार्यक्रम में सहभागिता की। राजा दक्ष की प्राचीन नगरी कनखल स्थित बैरागी द्वीप की भूमि पर अखिल विश्व गायत्री परिवार, शांतिकुंज द्वारा आयोजित यह शताब्दी समारोह देशभर के श्रद्धालुओं और अनुयायियों को आकर्षित कर रहा है। इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और सीएम पुष्कर सिंह धामी भी इस आयोजन में पहुंच चुके हैं, जिससे समारोह की गरिमा और बढ़ गई है। अखंड ज्योति के शताब्दी वर्ष और माता भगवती देवी शर्मा के जन्म शताब्दी अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में आध्यात्मिक साधना, वैदिक परंपराओं, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और सामाजिक चेतना से जुड़े सत्र शामिल किए जा रहे हैं। आयोजन का मुख्य उद्देश्य नैतिक मूल्यों के प्रसार, मानव कल्याण और राष्ट्र निर्माण के लिए गायत्री परिवार के योगदान को जन-जन तक पहुंचाना है।
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने शांतिकुंज को भारतीय संस्कृति और आध्यात्मिक जागरण का महत्वपूर्ण केंद्र बताया। वक्ताओं ने कहा कि गायत्री परिवार ने शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक सुधार के क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य किए हैं, जो आज भी समाज को नई दिशा दे रहे हैं। शताब्दी समारोह को लेकर शांतिकुंज परिसर में विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं। देश-विदेश से पहुंचे श्रद्धालु अखंड ज्योति के दर्शन कर आध्यात्मिक ऊर्जा का अनुभव कर रहे हैं। आयोजन के दौरान सुरक्षा, यातायात और सुविधाओं को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आ रहा है। गायत्री परिवार द्वारा आयोजित यह शताब्दी समारोह न केवल एक आध्यात्मिक आयोजन है, बल्कि यह भारतीय सांस्कृतिक चेतना और सामाजिक एकता का भी सशक्त प्रतीक बनकर उभरा है।

