Breaking
Tue. Jan 27th, 2026

लंबे इंतजार के बाद रुड़की से लक्सर के लिए रोडवेज बस सेवा शुरू करने की तैयारी..

लंबे इंतजार के बाद रुड़की से लक्सर के लिए रोडवेज बस सेवा शुरू करने की तैयारी..

 

 

 

 

उत्तराखंड: रुड़की से लक्सर के बीच सफर करने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। लंबे समय से चली आ रही मांग को देखते हुए रोडवेज ने रुड़की लक्सर रूट पर बस संचालन की तैयारी लगभग पूरी कर ली है। डिपो प्रबंधन ने इस रूट पर एक नियमित बस चलाने का निर्णय लिया है, जिसे लेकर मंगलवार को औपचारिक अनुमति मिलने की संभावना जताई जा रही है। अनुमति मिलते ही बस सेवा शुरू कर दी जाएगी, जिससे लक्सर जाने वाले यात्रियों को सीधा और सुगम आवागमन मिल सकेगा। रुड़की रोडवेज डिपो से लक्सर के लिए अब तक कोई सीधी बस सेवा नहीं थी, जिसके कारण यात्रियों को हरिद्वार होते हुए सफर करना पड़ता था। इससे न केवल समय अधिक लगता था, बल्कि किराया और असुविधा भी बढ़ जाती थी। नौकरी, शिक्षा, व्यापार और रोजमर्रा के कार्यों के लिए लक्सर आने-जाने वाले लोगों को लंबे समय से इस समस्या का सामना करना पड़ रहा था।

हाल ही में पर्वतीय डिपो से रुड़की डिपो को छह पुरानी बसें उपलब्ध कराई गई हैं, जिनमें से एक बस को भगवानपुर क्षेत्र के नए रूट डाडा पट्टी में लगाया गया है। अब इन संसाधनों के बेहतर उपयोग के तहत डिपो प्रबंधन ने लक्सर रूट पर भी बस संचालन का फैसला लिया है। डिपो प्रभारी एजीएम अमिता सैनी ने कहा कि लक्सर रूट को लेकर लगातार सवारियों की मांग मिल रही थी। यात्रियों की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए रुड़की से लक्सर के लिए एक बस चलाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि 26 जनवरी के बाद रूट कोड को स्वाइप मशीनों में फीड कर दिया जाएगा, जिसके बाद बस का नियमित संचालन शुरू हो जाएगा।इस बस सेवा के शुरू होने से न केवल लक्सर, बल्कि आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के यात्रियों को भी सीधा लाभ मिलेगा। रोडवेज अधिकारियों का मानना है कि यदि इस रूट पर सवारियों की संख्या में वृद्धि होती है, तो भविष्य में अतिरिक्त बसें चलाने पर भी विचार किया जाएगा। कुल मिलाकर, रुड़की-लक्सर रोडवेज बस सेवा का शुभारंभ क्षेत्रीय यात्रियों के लिए समय, पैसा और सुविधा-तीनों के लिहाज से एक अहम कदम माना जा रहा है।

 

 

 

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *