Breaking
Sat. Jan 24th, 2026

वनों में आग लगाई तो होगी सख्त कार्रवाई, सीएम ने अधिकारियों को किया निर्देशित..

वनों में आग लगाई तो होगी सख्त कार्रवाई, सीएम ने अधिकारियों को किया निर्देशित..

 

 

उत्तराखंड: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में वनाग्नि की घटनाओं का संज्ञान लेते हुए वन विभाग के अधिकारियों से दो टूक कहा कि वनाग्नि की घटनाओं पर सम्बंधित अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जाएगी। सीएम ने वनाग्नि की रोकथाम के लिए मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को समुचित कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। उत्तराखंड में मतदान खत्म होते ही सीएम धामी एक्टिव मोड में आ गए हैं। गर्मी का सीजन शुरू होते ही पहाड़ों में वनाग्नि की घटनाएं बढ़ जाती है है। सीएम ने कहा कि वर्तमान में वनाग्नि की दृष्टि से समय बहुत चुनौतीपूर्ण हैं। वनाग्नि की रोकथाम के लिए सीएम ने मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को तत्काल समुचित व्यवस्थाएं करने के निर्देश है।

वनाग्नि की रोकथाम के लिए CS को दिए निर्देश..

सीएम धामी का कहना हैं कि वनाग्नि की घटना की सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई की जाए। साथ ही विभागीय अधिकारी बेहतर तालमेल से कार्य करें ताकि इस तरह की घटनाओं को समय रहते रोका जा सके। सीएम ने कहा इस कार्य में स्थानीय लोगों, जनप्रतिनिधियों, ग्राम प्रधानों का सहयोग लिया जाए। गर्मियों के चार महीने उत्तराखंड में वनाग्नि की दृष्टि से चुनौतीपूर्ण होते हैं। इन महीनों में अधिक से अधिक सतर्क रहते हुए पूरा प्रयास किया जाए कि वनाग्नि की घटनाएं ना के बराबर हों। जैसे ही वनाग्नि घटना की सूचना मिलती है उस पर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए जिसका रिस्पॉन्स टाइम कम से कम होना चाहिए। सीएम धामी ने निर्देश दिए कि जिस क्षेत्र में भी वनाग्नि की घटनाए घटित होती हैं उसके लिए सम्बंधित अधिकारी की जिम्मेदारी तय होनी चाहिए। उन्होंने निर्देश दिये कि जानबूझकर अगर कोई वनों में आग लगाने की घटना में लिप्त पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।

 

 

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *