Breaking
Sat. Jan 24th, 2026

उत्तराखंड में मौसम को लेकर जारी हुआ ये पूर्वानुमान, रहे सतर्क..

उत्तराखंड में मौसम को लेकर जारी हुआ ये पूर्वानुमान, रहे सतर्क..

 

 

उत्तराखंड: प्रदेश में मौसम के कई रंग एक साथ देखने को मिल रहें हैं। अब एक बार फिर से मौसम विभाग ने राज्य में मौसम बदलने का पूर्वानुमान जताया है। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को राज्य के कई जिलों में आंधी – पानी के साथ ही ओले पड़ सकते हैं। मौसम विभाग ने राज्य में सोमवार के लिए पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग का कहना हैं कि राज्य के सात जिलों देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी, पौड़ी और हरिद्वार में तेज आंधी आ सकती है। इसके साथ ही तेज हवाओं के साथ ओले भी पड़ सकते हैं।

इन जिलों में चलेंगी तेज हवाएं..
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के राज्य के पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल और ऊधमसिंहनगर जिले में भी कहीं-कहीं बिजली चमकने की घटनाएं सामने आ सकती हैं। इसके साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने का भी पूर्वानुमान है। ऐसे में पेड़ों के भी गिरने की भी आशंका है। राज्य में शनिवार को भी मौसम में बदलाव देखने को मिला था। राज्य के कई इलाकों में तेज आंधी के साथ बारिश हुई थी। राजधानी देहरादून में आंधी के चलते पेड़ भी गिर गए थे। वहीं शनिवार को हुई बारिश के चलते राजधानी देहरादून में मौसम में ठंडक लौट आई है। रात को तापमान में आई गिरावट के चलते ठंड का एहसास हो रहा है।

 

 

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *