Breaking
Sat. Jan 24th, 2026

5जी नेटवर्क से जुड़ा उत्तराखंड चारधाम यात्रा मार्ग, स्थानीय लोगों को भी मिलेगा लाभ..

5जी नेटवर्क से जुड़ा उत्तराखंड चारधाम यात्रा मार्ग, स्थानीय लोगों को भी मिलेगा लाभ..

 

 

उत्तराखंड: चारधाम यात्रा का आगाज हो गया है। अब आस्था पथ पर श्रद्धालुओं को नेटवर्क को लेकर कोई परेशानी नहीं होगी। जियो ने चारधाम यात्रा मार्ग को 5जी नेटवर्क से जोड़ दिया है। जियो ने उत्तराखंड के चारधाम यात्रा मार्ग को 5जी नेटवर्क से जोड़ दिया है। जियो का 5G डेटा नेटवर्क चारों धामों सहित यात्रा मार्ग पर हरिद्वार, ऋषिकेश, देवप्रयाग, श्रीनगर, रुद्रप्रयाग, कर्णप्रयाग, चमोली,गोपेश्वर, जोशीमठ, उखीमठ, गुप्तकाशी, उत्तरकाशी, बड़कोट, पुरोला, टिहरी, घनसाली, चिन्यालीसौड़, आदि में भी उपलब्ध होगा। आपको बता दें कि पिछले साल चारों धामों पर 5G नेटवर्क पहुंचाने वाला जियो पहला ऑपरेटर था।

अब नहीं होगी नेटवर्क की कोई दिक्कत..

कंपनी का का कहना है कि पिछले एक साल में जियो ने ट्रू 5G नेटवर्क का काफी विस्तार किया है। चारधाम यात्रा मार्ग पर जियो ने अन्य ऑपरेटरों की तुलना में कहीं अधिक 4G और 5G टावर लगा लिए हैं। इसके साथ ही सिर्फ़ जियो के पास 700 मेगाहर्ट्ज बैंड है जो बेहतर 5G नेटवर्क कवरेज प्रदान करता है। जिन तीर्थयात्रियों के पास 5G पर चलनेवाला फ़ोन है। वे बिना किसी अतिरिक्त लागत के 1000 एमबीपीएस तक की तेज़ गति के साथ 5G डेटा का आनंद ले सकेंगे। 5G नेटवर्क इस्तेमाल करने के लिए पहले तो आपके पास 5G फोन होना चाहिए। अगर आपके पास 5G फोन है तो आप इस सेवा का लाभ उठा पाएंगे। आप बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के 1000mbps तक की तेज स्पीड के साथ इसका लाभ उठा सकेंगे। बता दें कि जियो का 5G नेटवर्क बड़े शहरों में सीमित न होकर अब उत्तराखंड के छोटे-छोटे शहरों तक भी पहुंच चुका है।

 

 

 

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *