Breaking
Fri. Jan 23rd, 2026

उत्तराखड में भारी बारिश का अलर्ट जारी..

उत्तराखड में भारी बारिश का अलर्ट जारी..

 

 

 

 

उत्तराखंड: प्रदेश में बीते दिनों लोगों को गर्मी सता रही थी लेकिन पहाड़ से लेकर मैदान तक हुई प्री मानसून की बारिश ने गर्मी से राहत दिलाई है। इसी बीच उत्तराखंड के मौसम को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड में भारी बारिश होने की संभावना जताई है। इसके लिए अलर्ट भी जारी किया गया है।

प्री मानसून की बारिश से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है तो अब आने वाले दिनों में बारिश लोगों को परेशान कर सकती है। आने वाले कुछ दिनों के लिए प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग द्वारा 24 से 30 जून तक उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में भारी से भी भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

30 जून तक भारी बारिश के आसार..
प्रदेश में अगले कुछ दिन मौसम खराब बना रहेगा। मौसम विभाग के महानिदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक अगले हफ्ते 27, 28 और 30 जून को प्रदेश के ज्यादातर जिलों में भारी से भारी बारिश होने का अनुमान है। इसके लिएऑरेंज अलर्ट किया गया है। इसके साथ ही पहाड़ों पर भूस्खलन होने की भी संभावना है। भूस्खलन के कारण रास्ते बाधित हो सकते हैं। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में कुमाऊं मंडल के चार जिलों में भारी से भारी बारिश हो सकती है। नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। बारिश के साथ ही बिजली चमकने के भी आसार हैं। इस से कच्चे मकानों को नुकसान होने की भी आशंका है।

चारधाम यात्री बरते सतर्कता..

प्रदेश में भारी से भी भारी बारिश का अलर्ट जारी  होने के बाद चारधाम यात्रा पर जाने वाले तीर्थयात्रियों को सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है। बारिश के कारण कहीं-कहीं पर नदियों में जलस्तर बढ़ने एवं रास्तों आदि में जलभराव होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इसके साथ ही संवेदनशील क्षेत्रों में हल्का भूस्खलन और पत्थरों के गिरने की आशंका भी है।

 

 

 

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *