Breaking
Sun. Apr 20th, 2025

सीएम धामी ने 153 अभ्यर्थियों को दिए नियुक्ति पत्र..

By tvstateagenda.com Jul 22, 2024

सीएम धामी ने 153 अभ्यर्थियों को दिए नियुक्ति पत्र..

 

उत्तराखंड: मुख्य सेवक सदन में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत असिस्टेंट प्रोफेसर और शहरी विकास विभाग के अंतर्गत चयनित हुए अधिशासी अधिकारी कर व राजस्व निरीक्षकों के कुल 153 प्रतिभागियों को नियुक्ति पत्र वितरित सौंपे। सीएम धामी ने सभी नवनियुक्त कार्मिकों व अधिकारियों को बधाई दी। सीएम धामी ने कहा मुझे पूरा विश्वास है कि आप सभी लोग अपनी लगन और निष्ठा से उत्तराखण्ड के उज्ज्वल भविष्य निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। हमारी सरकार युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए विभिन्न विभागों में रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया गतिमान है. इसके साथ ही स्वरोजगार के माध्यम से भी युवाशक्ति की आर्थिकी को मजबूत बनाने के प्रयास जारी हैं। सीएम धामी का कहना हैं कि युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाना, विकसित भारत और विकसित उत्तराखण्ड के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए महत्वपूर्ण कड़ी है। उन्होंने कहा कि पीएम के नेतृत्व में पिछले 10 वर्षो में टेक्नोलॉजी, रोजगार, कौशल विकास के क्षेत्र में कई ऐतिहासिक कार्य हुए हैं। बीते 3 सालों में राज्य सरकार ने सरकारी विभागों में 15000 से भी ज्यादा युवाओं को नियुक्तियां दी है। राज्य में भर्ती प्रक्रिया को पूर्ण रूप से पारदर्शी बनाया गया है।

 

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *