Breaking
Sat. Jan 24th, 2026

कल हरिद्वार में हेलीकॉप्टर से कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा करेंगे सीएम धामी..

By tvstateagenda.com Jul 29, 2024

कल हरिद्वार में हेलीकॉप्टर से कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा करेंगे सीएम धामी..

 

उत्तराखंड: कांवड़ मेले में कांवड़ियों पर कल हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए जाएंगे। सीएम पुष्कर सिंह धामी खुद हरिद्वार पहुंचकर कांवड़ियों का चरण वंदन करेंगे. शाम को ओम पुल पर भजन संध्या भी आयोजित की जाएगी. प्रशासन ने सभी कार्यक्रमों की तैयारी पूरी कर ली हैं। आपको बता दे कि हरिद्वार में कांवड़ मेला चल रही है। अभी तक करीब डेढ़ करोड़ कांवड़िये गंगाजल लेकर हरिद्वार से रवाना हो चुके हैं। तीर्थाटन को बढ़ावा देने के लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी हरिद्वार पहुंचेंगे। सीएम धामी कांवड़ियों का चरण वंदन करेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि अलग अलग चरणों में कांवड़ियों पर हर की पौड़ी से लेकर नारसन बॉर्डर पर हेलीकॉप्टर से फूल भी बरसाए जाएंगे। शाम को ओम पुल पर भजन संध्या आयोजित होगी। कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

सरकार और शासन भी कांवड़ यात्रा को गंभीरता से संचालित करने की हर संभव कोशिश कर रही है। इसी कड़ी में कल सीएम धामी हरिद्वार पहुंचेंगे। जहां सीएम धामी कावंड़ियों के चरण धोकर उनका स्वागत करेंगे। हरिद्वार के जिलाधिकारी धीराज सिंह का कहना हैं कि सीएम पुष्कर सिंह धामी के आदेश पर जिला प्रशासन हरिद्वार आए हुए कावड़ियों पर पुष्प वर्षा करेगा। इसी के साथ शाम को शिव संध्या का आयोजन भी किया गया है। जिसमें सीएम पुष्कर सिंह धामी सम्मिलित होंगे।

 

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *