मणिपुर में हिंसा जारी, कुकी उग्रवादियों ने ड्रोन से बरसाए बम..
2 की मौत और कई घायल..
देश-विदेश: मणिपुर में कई दिनों बाद फिर हिंसा का दौर देखने को मिला है। संदिग्ध कुकी उग्रवादियों की तरफ से ड्रोन से बम बरसाए गए हैं जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है। कई लोग घायल भी बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि कोत्रुक और कडांगबांड घाटी को इस बार कुकी उग्रवागियों ने निशाना बनाया है, उनकी तरफ से ऊंची पहाड़ियों से बमबारी की गई है। इस हमले में दो लोगों की मौत हो गई है और दो पुलिसकर्मी और टीवी रिपोर्टर भी जख्मी बताया गया है। कई घरों को भी नुकसान पहुंचा है। बताया जा रहा है कि ये हमला तब किया गया जब गांव में अधिकारी और वॉलेंटियर मौजूद नहीं थे। वहीं राज्य के लोग काफी डरे हुए हैं। उनका कहना है कि राज्य सरकार के तमाम आश्वासन के बावजूद भी उन्हें कोई सुरक्षा नहीं मिल रही है। इस मामलो का मणिपुर सरकार ने भी संज्ञान लिया है और मामले की कड़ी निंदा की है। हमले के दौरान अत्याधुनिक हथियारों का इस्तेमाल किया गया है।