Breaking
Sat. Jan 24th, 2026

ई-विधानसभा के लिए विधायकों और अधिकारियों की होगी ट्रेनिंग..

By tvstateagenda.com Oct 17, 2024

ई-विधानसभा के लिए विधायकों और अधिकारियों की होगी ट्रेनिंग..

 

 

उत्तराखंड: अगले विधानसभा सत्र से पहले देहरादून और ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण स्थित भराड़ीसैंण विधानसभा का पूरी तरह से डिजिटलीकरण हो जाएगा। आगामी सत्र की कार्यवाही का संचालन भी राष्ट्रीय ई-विधान (नेवा) के माध्यम से होगा। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने मीडिया से खास बातचीत में विधानसभा के डिजिटलीकरण की दिशा में अब तक की प्रगति को साझा किया। उनका कहना हैं कि अवस्थापना व अन्य तकनीकी कार्य तकरीबन पूरे हो चुके हैं। अब ई-विधानसभा के लिए सभी 70 विधानसभा सदस्यों और अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

कहा कि प्रशिक्षण के लिए विधानसभा में सभागार तैयार कर दिया गया है। जल्द प्रशिक्षण कार्यक्रम तैयार हो जाएगा और सदस्यों को सिलसिलेवार विधानसभा की डिजिटल कार्यवाही के संचालन के संबंध में प्रशिक्षण दिया जाएगा। मीडियाकर्मियों को भी इसकी जानकारी और आवश्यकता होने पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। इससे सदन की कार्यवाही को कागज रहित तरीके से संचालित करने में मदद मिलेगी। स्पीकर के अनुसार विधानसभा का आगामी सत्र नेवा के माध्यम से कराने का प्रयास किया जा रहा है।

विधानसभा में ई-ऑफिस पर होगा काम..

विधानसभा में अब ई-ऑफिस पर काम होगा। ई-ऑफिस प्रणाली लागू करने के लिए कार्य शुरू हो गया है। विधानसभा में कार्यवाही से संबंधित जितने भी दस्तावेज और कागजात हैं, उनका डिजिटलाइजेशन कर लिया गया है। मीडिया कर्मचारियों और पत्रकारों के लिए विधानसभा में अलग से एक मीडिया सेंटर बनाया जाएगा। इसमें रिपोर्टिंग से संबंधित कार्यों के लिए कंप्यूटर की व्यवस्था होगी। भराड़ीसैंण में भी मीडियाकर्मियों और महिला कर्मचारियों के लिए ठहरने की व्यवस्था बनाने पर भी कार्य हो रहा है।

 

 

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *