सवालों में घिरे सिंचाई विभाग के तबादले, एक सीट पर दो-दो अधिकारियों को हुए तैनात..
उत्तराखंड: सिंचाई विभाग के हाल में हुए तबादले सवालों में हैं। विभाग में एक सीट पर दो-दो अधिकारी को तैनात कर दिया है, इसको लेकर विभाग में खासी चर्चा होती रही है। परिकल्प एवं निदेशक सिंचाई अनुसंधान संस्थान रुड़की सुबीर कुमार को मुख्य अभियंता श्रीनगर में तैनात किया गया है, पर यहां पर पहले से एक मुख्य अभियंता तैनात हैं। उनके कार्य क्षेत्र में बदलाव के संबंध आदेश जारी नहीं हुआ है। मुख्य अभियंता अल्मोड़ा से चंद्रशेखर सिंह को मुख्य अभियंता हरिद्वार के पद पर तैनाती दी गई है। मुख्य अभियंता देहरादून का भी अतिरिक्त चार्ज दिया गया है, पर मुख्य अभियंता, हरिद्वार में तैनाती को लेकर भी स्पष्टता नहीं है।
अधिशासी अभियंता, देहरादून के पद पर तैनात दिनेश चंद्र उनियाल को ईई हरिद्वार के पद पर तैनाती दी गई है, पर अधिशासी अभियंता देहरादून के पद किसी अन्य अधिकारी की तैनाती का आदेश नहीं हुआ है। सिंचाई खंड उत्तरकाशी में अधिशासी अभियंता के पद पर तैनात कृष्ण सिंह चौहान को ईई सिंचाई खंड थराली में तैनाती दी गई। यहां पहले से तैनात अधिशासी अभियंता है, उनके कार्य क्षेत्र में कोई बदलाव हुआ है, उसे लेकर भी सूचना नहीं है। इस संबंध में सिंचाई विभाग के विभागाध्यक्ष जयपाल का कहना है कि जो कमियां है, उसे दूर करने का प्रस्ताव दिया जाएगा।