कांग्रेस उम्मीदवार मनोज रावत ने किया नामांकन..

By tvstateagenda.com Oct 28, 2024

कांग्रेस उम्मीदवार मनोज रावत ने किया नामांकन..

करन माहरा और गणेश गोदियाल रहे मौजूद..

 

 

उत्तराखंड: केदारनाथ उपचुनाव के लिए चुनावी बिगुल बज गया है। कल यानी 29 अक्टूबर को नामांकन की आखिरी तारीख है। जिस से पहले कांग्रेस हो या बीजेपी दोनों ने अपनी तैयारियां और तेजी से करनी शुरू कर दी हैं। आज कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत ने नामांकन पत्र भरा। कांग्रेस उम्मीदवार मनोज रावत ने नामांकन कर लिया है। आज ऊखीमठ तहसील में उन्होंने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। पर्चा दाखिल करते समय कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, वरिष्ठ नेता गणेश गोदियाल, जिलाध्यक्ष कुंवर सजवाण आदि उनके साथ मौजूद रहे। नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले उन्होंने अपने समर्थकों के साथ जनता का आशीर्वाद लिया। जिसके बाद वो तहसील पहुंचे औररिटर्निंग अफसर को अपना नामांकन पत्र सौंपा। इस दौरान मनोज रावत ने कहा कि टिकट की घोषणा के बाद से उन्हें जनता का खब प्यार मिल रहा है। जिससे य तय है कि केदारनाथ की जनता इस उपचुनाव में कांग्रेस को भारी मतों से विजयी बनाने जा रही है।

 

 

 

 

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *