राष्ट्रीय खेल- अल्मोड़ा में योग तो पिथौरागढ़ में बॉक्सिंग कराने की तैयारी..

राष्ट्रीय खेल- अल्मोड़ा में योग तो पिथौरागढ़ में बॉक्सिंग कराने की तैयारी..

 

 

उत्तराखंड: 38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए अब बहुत कम समय बचा है। जिसके चलते इसकी तैयारियां जोरों पर हैं। अब तक सिर्फ एक पर्वतीय जिले टिहरी में खेल कराया जा रहा था। लेकिन अब तीन अन्य स्थानों का भी इसके लिए चयन किया गया है। अल्मोड़ा में योग, खटीमा में मलखंभ तो पिथौरागढ़ में बॉक्सिंग कराने की तैयारी है। 28 जनवरी से 14 फरवरी तक उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन होना है। लेकिन अब तक सिर्फ एक पर्वतीय जिला है जिसे खेलों का आयोजन स्थल बनाया गया है। जिसके बाद अन्य पर्वतीय जिलों में खेल कराने की मांग हो रही है। इसी बीच योग और मलखंब को कोर गेम्स में शामिल किया गया तो इनके आयोजन स्थल पर्वतीय क्षेत्रों में बनाए जाने को लेकर चर्चा हो रही थी। इसी बीच अब तीन खेलों को पर्वतीय जिलों में कराने का फैसला लिया गया है।

38वें राष्ट्रीय खेल में ताम्रनगरी और सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा को योग का आयोजन स्थल, खटीमा को मलखंभ खेल का आयोजन स्थल तो वहीं उत्तराखंड में बॉक्सिंग के गढ़ पिथौरागढ़ को बॉक्सिंग का आयोजन स्थल बनाने का फैसला लिया गया है। हालांकि डायरेक्टर ऑफ कंप्टीशन (डीओसी) के निरीक्षण के बाद होगा। बता दें कि इस से पहले बॉक्सिंग देहरादून में प्रस्तावित था। लेकिन अब इसे पिथौरागढ़ में कराने का फैसला लिया गया है।

 

 

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *