Mon. Dec 23rd, 2024

PMGSY में नई सड़कों को स्वीकृति देने का आग्रह..

By tvstateagenda.com Dec 21, 2024

PMGSY में नई सड़कों को स्वीकृति देने का आग्रह..

मंत्री ने दिलाया सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा..

 

 

उत्तराखंड: ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात कर प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत उत्तराखंड में सड़क निर्माण के मुद्दों को रखा। उन्होंने केंद्र सरकार से पीएमजीएसवाई चौथे चरण में नए गांवों को जोड़ने के लिए सड़कों की स्वीकृति देने का आग्रह किया।कैबिनेट मंत्री ने पीएमजीएसवाई तीसरे चरण के तहत 600 किमी ग्रामीण सड़कों व 10 पुलों के उच्चीकरण करने का केंद्रीय मंत्री से अनुरोध किया। उन्होंने कुछ माह पहले उत्तराखंड की 2,288 किमी. ग्रामीण सड़कों की स्वीकृतियों के लिए केंद्र सरकार का आभार जताया। केंद्रीय मंत्री से राज्य की विषम भौगोलिक परिस्थितियों, सामरिक महत्ता व सीमित संसाधनों के दृष्टिगत पीएमजीएसवाई चौथे चरण में नए गांवों को सड़क से जोड़ने के लिए डीपीआर की स्वीकृति देने का आग्रह किया। केंद्रीय मंत्री ने सभी बिंदुओं पर सकारात्मक कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया।

 

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *