Breaking
Sat. Apr 19th, 2025

कुमाऊं कमिश्नर ने किया सड़क चौड़ीकरण का निरीक्षण..

By tvstateagenda.com Dec 23, 2024

कुमाऊं कमिश्नर ने किया सड़क चौड़ीकरण का निरीक्षण..

अवैध पार्किंग को देखकर जताई नाराजगी..

 

उत्तराखंड: कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने सोमवार को हल्द्वानी के सरस मार्केट क्षेत्र में सड़क चौड़ीकरण का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सड़क चौड़ीकरण के पास अवैध रूप से पार्किंग होने पर नाराजगी व्यक्त की। कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत सोमवार को फील्ड में उतरे। इस दौरान उन्होंने आरटीओ प्रर्वतन समेत अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ हल्द्वानी शहर के सरस मार्केट क्षेत्र में सड़क चौड़ीकरण का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सड़क चौड़ीकरण के पास अवैध रूप से पार्किंग होने पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि सड़क चौड़ीकरण का उद्देश्य शहर में जाम की समस्या को हल करना है, लेकिन अवैध पार्किंग से आम लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

अवैध टैक्सी संचालन पर कार्रवाई करने के दिए निर्देश..
दीपक रावत ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सड़क चौड़ीकरण के पास किसी भी प्रकार की अवैध पार्किंग की अनुमति नहीं दी जाए। उन्होंने यह भी कहा कि शहर में कई जगहों पर अवैध तरीके से टैक्सी पार्किंग की जा रही है, जो कि पूरी तरह से अवैध है और इसकी कोई अनुमति नहीं है। इसके साथ ही कुमाऊं कमिश्नर ने परिवहन विभाग को अवैध टैक्सी संचालन पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए, ताकि शहर में अवैध रूप से सवारी भरने वाली टैक्सियों पर लगाम लग सके।

 

 

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *