अगर महिलाओं के लिए बस नहीं रोकी तो जा सकती है नौकरी..
सीएम आतिशी ने ड्राइवर, कंडक्टर को दी वॉर्निंग..
देश-विदेश: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में महिलाओं के लिए बसों में सफर फ्री है। ऐसे में अगर डीटीसी के ड्राइवर अगर महिलाओं को देखकर स्टॉप पर बसों को नहीं रोकते हैं तो उनको सस्पेंड भी किया जा सकता है। सीएम आतिशी ने कहा कि अगर बस नहीं रुकती है, तो बस की फोटों खींचकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करें, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। दिल्ली की सीएम आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में महिलाओं की शिकायत आ रही थी कि जो डीटीसी की बसें हैं और वो कलस्टर की बसे हैं उनके ड्राइवर अक्सर महिलाओं को देखकर स्टॉप पर बसें नहीं रोकते हैं। दिल्ली के कई हिस्सों से यह शिकायत आई हैं। उन्होनें कहा कि सबसे पहले तो मैं दिल्ली की महिलाओं को ये आश्वस्त करना चाहती हूं कि वो बसों में ज्यादा से ज्यादा संख्या में सफर करें। उसके लिए दिल्ली सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। यही कारण है कि सरकार ने महिलाओं के लिए बस यात्रा फ्री में शुरु की है। जब महिलाओं के लिए बस यात्रा फ्री होगी तो महिलाएं अपने घर से बाहर निकलेंगी।
महिलाओं से सीएम की खास अपील..
इसी के साथ सीएम आतिशी ने दिल्ली की महिलाओं से आग्रह करते हुए कहा कि अगर कहीं भी आप ऐसा देखती हैं कि बसों को नहीं रोका जा रहा है तो आप उसकी फोटो लीजिए। बस के लाइसेंस नंबर की फोटो लीजिए और सोशल मीडिया पर डालिए। सोशल मीडिया पर अगर कोई भी ऐसी कंप्लेंट आती हैं तो वहां पर जो भी बस का नंबर है और जो भी ड्राइवर है उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। ड्राइवर को स्सपेंड किया जाएगा। फिर से एक बार कहना चाहती हूं कि दिल्ली की महिलाएं ज्यादा से ज्यादा संख्या में बस में सफर करें।