Breaking
Sat. Apr 19th, 2025

अब प्रशिक्षण के लिए बाहर नहीं जाएंगे खिलाड़ी..

By tvstateagenda.com Jan 3, 2025

अब प्रशिक्षण के लिए बाहर नहीं जाएंगे खिलाड़ी..

सुभाष राणा ने National games को बताया बड़ी सौगात..

 

उत्तराखंड: प्रदेश को 38वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी का मौका मिला है. द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिए चयनित कोच सुभाष राणा ने इसे उत्तराखंड के लिए बड़ी सौगात बताया है.सुभाष राणा ने National games के आयोजन को लेकर कहा कि इन खेलों से इतना बड़ा आधारभूत ढांचा उत्तराखंड में तैयार हो जाएगा, कि खेल प्रतिभाओं को प्रशिक्षण के लिए बाहर नहीं जाना पडे़गा. स्थिति ऐसी बदलेगी कि अन्य प्रदेशों के खिलाड़ी प्रशिक्षण के लिए यहां आने शुरू हो जाएंगे. राणा ने कहा कि अन्य राज्यों के खिलाड़ी अब उत्तराखंड में प्रशिक्षण के लिए आना शुरू करेंगे, जिससे खेल पलायन को भी रोका जाएगा.

द्रोणाचार्य पुरस्कार मिलने पर सुभाष राणा ने कहा जब आपके काम को मान्यता मिलती है, तो स्वाभाविक तौर पर उत्साह बढ़ता है और खुशी मिलती है. उन्होंने इस खेल विकास के लिए एक बड़े अवसर के रूप में देखा और कहा कि 38 वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन से उत्तराखंड में खेलों के आधारभूत ढांचे को तेजी से तैयार करने का मौका मिलेगा, जो अगले दस-बीस सालों में संभव नहीं था. राणा ने कहा इससे नई प्रतिभाओं को उभरने का अवसर मिलेगा और उत्तराखंड खेलों में नई ऊंचाइयां हासिल करेगा.

उत्तराखंड से खेलने के लिए इच्छुक हैं अन्य प्रदेशों के खिलाड़ी
सुभाष राणा ने ये भी बताया कि विभिन्न खेलों में अन्य प्रदेशों का प्रतिनिधित्व कर रहे कई खिलाड़ी अब उत्तराखंड से खेलने के लिए इच्छुक हैं. सुभाष राणा ने पुष्टि की कि इन खिलाड़ियों ने उनसे संपर्क किया है और वे उत्तराखंड की शूटिंग फेडरेशन से जुड़ने की योजना बना रहे हैं.

सुभाष राणा की उपलब्धियां
जाने-माने शूटर रहे सुभाष राणा के खाते में चार अंतर्राष्ट्रीय स्वर्ण और दो रजत पदक शामिल हैं. उन्होंने वर्ष 1994 में इटली और वर्ष 1998 में स्पेन में हुई विश्व शूटिंग चैंपियनशिप में भाग लिया था. एक कोच के तौर पर उनकी उपलब्धियों की चर्चा करें, तो वर्ष 2020 में टोक्यो पैरालंपिक में शामिल हुई शूटिंग टीम को उन्होंने प्रशिक्षित किया था. इस टीम ने पैरालंपिक में पांच मेडल जीते थे. भारतीय पैरा शूटिंग टीम के वह लंबे समय तक प्रशिक्षक रहे हैं.सीएम धामी ने कहा सुभाष राणा ने उत्तराखंड का मान बढ़ाया है. खेल क्षेत्र में उत्तराखंड दिन प्रतिदिन आगे बढ़ रहा है. अब राष्ट्रीय खेलों का आयोजन खेल विकास में एक नई इबारत लिखेगा. सीएम ने कहा खेलों में उत्तराखंड और देश का नाम आगे बढ़ाने वाले सभी खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों से मेरी अपील है कि वे राष्टीय खेलों में अपनी भागीदारी निभाएं.

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *