Breaking
Sun. Apr 20th, 2025

उत्तराखंड में मजबूत हो रही एयर कनेक्टिविटी, जगहों के लिए शुरू होगी हेली सेवा..

By tvstateagenda.com Jan 11, 2025

उत्तराखंड में मजबूत हो रही एयर कनेक्टिविटी, जगहों के लिए शुरू होगी हेली सेवा..

उत्तराखंड: प्रदेश में धार्मिक पर्यटन के साथ ही साहसिक पर्यटन भी साल भर चलता है। बीते कुछ सालों में उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा हुआ है। कुछ समय की बचत चाहते हैं, तो कोई पहाड़ों पर सफर करने से आज भी डरते हैं। ऐसे में उत्तराखंड आने वाले श्रद्धालु कम समय में और हवाई मार्ग से कई जगहों पर पहुंच सकते हैं। बीते कुछ सालों में राज्य भर में हेली सर्विस की सेवाओं में इजाफा हुआ है। उत्तराखंड चारधाम यात्रा के दौरान बद्रीनाथ और केदारनाथ के लिए श्रद्धालुओं को हवाई सेवाएं मिलती हैं, जबकि कुछ श्रद्धालु गौचर से बद्रीनाथ और सोनप्रयाग गुप्तकाशी से केदारनाथ तक हवाई यात्रा करते हैं। अब पहली बार श्रद्धालुओं को गंगोत्री और यमुनोत्री के लिए भी हेली सेवाएं मिलेगी। गंगोत्री धाम में पहले से ही हेलीपैड बनकर तैयार है। यमुनोत्री में यात्रा शुरू होने से पहले हेलीपैड तैयार किया जा रहा है।

गंगोत्री में हेलीपैड बनकर तैयार
उत्तरकाशी डीएम मेहरबान सिंह बिष्ट का कहना हैं कि यमुनोत्री धाम में बनने वाला हेलीपैड का काम लगभग पूरा हो गया है। हम इस हेलीपैड को यात्रियों के लिए और आपदा के समय इस्तेमाल करेंगे। उम्मीद है कि आने वाली यात्रा में यहां तक पहुंचाने के लिए श्रद्धालुओं को हेली सर्विस मिल जाएगी, जबकि गंगोत्री में पहले ही हमने हेलीपैड बनाकर तैयार कर दिया है। उन्होंने कहा कि बद्रीनाथ और केदारनाथ की तरह ही गंगोत्री और यमुनोत्री में हेलीपैड बनने से श्रद्धालुओं को कम समय में यात्रा का लाभ मिलेगा।

अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ के धार्मिक दर्शन भी होंगे आसान

कुमाऊं में भी लगातार हेली सेवाओं को बेहतर किया जा रहा है। अल्मोड़ा के गोल्जू देवता या फिर जागेश्वर धाम के लिए हवाई सेवाएं शुरू हुई है। पंतनगर एयरपोर्ट और पिथौरागढ़ से श्रद्धालुओं को हेलीकॉप्टर की सर्विस मिलेगी। आप पंतनगर से पिथौरागढ़ भी हवाई सेवाएं ले सकते हैं। साथ ही धारा हेलीपैड से भी इन दोनों शहरों के लिए हवाई सेवाएं चल रही हैं. कम समय में अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ के साथ-साथ चंपावत मुनस्यारी जैसी जगहों पर भी आप भ्रमण कर सकते हैं। पिथौरागढ़ से सुबह 10 बजे अल्मोड़ा के लिए एक हेली सेवा है, जबकि अल्मोड़ा से सुबह 10 बजकर 20 मिनट पर पिथौरागढ़ के लिए हेलीकॉप्टर उड़ान भर रहे हैं। पिथौरागढ़ से दोपहर 1 बजकर 40 मिनट और अल्मोड़ा से वही कॉपर वापस 2 बजकर 5 मिनट पर रवाना हो रहा है।

इन जगहों पर जगह शुरू होगी हवाई सेवा

उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण सीईओ सोनिका का कहना है कि हम लगातार उत्तराखंड में हवाई कनेक्टिविटी की बेहतरी के लिए काम कर रहे हैं। हमने गढ़वाल और कुमाऊं की दूरी को बीते कुछ महीनों में बेहद कम कर दिया है। देहरादून से कुमाऊं के लिए और कुमाऊं से देहरादून के लिए हमारे यहां पहले से ही हवाई सेवाएं चल रही हैं। अब हम चाहते हैं कि पर्यटक अन्य जगहों पर भी हवाई सेवा का लाभ ले सकें। इसके लिए गंगोत्री-यमुनोत्री के अलावा अन्य जगहों पर भी हवाई सेवाएं शुरू की जा रही है। उन्होंने कहा बहुत जल्द ही कुछ नई जगह पर आप यह प्रयोग देखेंगे। बनाए जा रहे हेलीपैड पर्यटन के साथ-साथ विशेष परिस्थितियों में भी काम आएंगे।

 

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *