Breaking
Sat. Apr 19th, 2025

चोपता- देवरियाताल के जंगल में लगी आग में फंसे तीन ट्रैकर्स..

चोपता- देवरियाताल के जंगल में लगी आग में फंसे तीन ट्रैकर्स..

 

 

उत्तराखंड: देवरियाताल-चोपता ट्रेक पर जंगल में आग लगने से तीन ट्रेकर रास्ता भटक गए थे। रेस्क्यू दल ने तीनों ट्रेकरों को कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित बचा लिया। इस दौरान एक ट्रेकर्स घायल हुआ। जिसे अस्पताल में भर्ती किया गया। सभी ट्रेकर दिल्ली, बिहार और राजस्थान निवासी हैं। तीनों ट्रैकर तीन दिन पहले वन विभाग से अनुमति मिलने के बाद ट्रैकिंग के लिए निकले थे। सोमवार देर शाम जिला नियंत्रण कक्ष को सूचना मिली कि देवरियाताल-चोपता ट्रेक पर जंगल में आग लग गई है, जिसके कारण तीन ट्रैकर अलग-अलग स्थानों पर फंस गए हैं, जिनमें से एक के पैर में चोट है। वह चलने में असमर्थ है। इसके बाद एसडीआरएफ, डीडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके के लिए रवाना हुई। रात साढ़े नौ बजे टीम ने ट्रैकिंग रूट पर आठ किमी क्षेत्र में रेस्क्यू अभियान चलाया और घायल अधिराज चौहान (21) निवासी उदयपुर, राजस्थान को जंगल से सुरक्षित निकाल लिया।

एसडीआरएफ की टीम घायल को स्ट्रेचर से आठ किमी पैदल मुख्य मार्ग तक लाई और अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं अन्य दो ट्रेकर नमन यादव, निवासी लाजपत नगर दिल्ली और समीर कुमार पांडेय को डीडीआरएफ व पुलिस टीम ने देर रात जंगल से खोज निकाला। दोनों युवकों को मुख्य मार्ग से होते हुए सड़क तक पहुंचाया गया। डीडीआरएफ के जवान राहुल कुमार ने कहा कि तीनों ट्रेकर तीन दिन पूर्व ट्रेकिंग के लिए पहुंचे थे। वह देवरियाताल भ्रमण के बाद वहां से चोपता के लिए निकले थे। मगर जंगल में आग लगने से घने धुएं के कारण वह रास्ता भटक गए थे।

 

 

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *