उत्तराखंड के ऋषिकेश में 1 से 7 मार्च तक प्रतिष्ठित योग महोत्सव का आयोजन किया जाएगा, जिसका शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे। यह आयोजन गंगा किनारे स्थित गंगा रिजॉर्ट में होगा, जिसकी जानकारी जीएमवीएन (गढ़वाल मंडल विकास निगम) के प्रबंध निदेशक विऋषिकेशशाल मिश्रा ने दी।
महोत्सव की खास बातें:
. योग और ध्यान: देश-विदेश के ख्यातिप्राप्त योगाचार्य, साधकों और प्रतिभागी विभिन्न योग आसनों और ध्यान विधियों का अभ्यास करेंगे।
. प्रशिक्षण सत्र: महोत्सव में प्रतिदिन योग प्रशिक्षण के विशेष सत्र आयोजित होंगे।
. सांस्कृतिक कार्यक्रम: योग के साथ-साथ सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दर्शकों का मन मोहेंगी।
. आध्यात्मिक प्रवचन: प्रसिद्ध संतों के प्रवचन से प्रतिभागी अध्यात्मिक ज्ञान का भी लाभ उठा सकेंगे।
चारधाम यात्रा के लिए बाईपास योजनाएं अधर में:
चारधाम यात्रा को सुगम बनाने और शहरों में यातायात का दबाव कम करने के लिए बाईपास योजनाएं बनाई गई थीं, लेकिन ये योजनाएं अभी तक सरकारी प्रक्रियाओं में उलझी हुई हैं।
. ऋषिकेश बाईपास योजना का खाका एक दशक पहले खींचा गया था, लेकिन आज तक यह धरातल पर उतर नहीं सका है।
योग महोत्सव न केवल भारत बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर योग प्रेमियों को आकर्षित करेगा। साथ ही यह आयोजन ऋषिकेश को योग नगरी के रूप में और मजबूत पहचान दिलाएगा।