Breaking
Sun. Apr 20th, 2025

चारधाम यात्रा की तैयारियां तेज, इस साल 10 दिन पहले शुरू होगी यात्रा..

चारधाम यात्रा की तैयारियां तेज, इस साल 10 दिन पहले शुरू होगी यात्रा..

 

 

उत्तराखंड: चारधाम यात्रा को लेकर उत्तराखंड में हर स्तर पर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। पीएम मोदी के मुखवा और हर्षिल दौरे के बाद यात्रा के प्रति उत्साह बढ़ा है। इस साल चारधाम यात्रा पिछले साल की तुलना में 10 दिन पहले शुरू होगी, जिससे श्रद्धालुओं को अधिक समय मिलेगा। ऑनलाइन पंजीकरण में यात्रियों का जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। सरकार ने भीड़ प्रबंधन और सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए तैयारियां शुरू कीं। चारधाम यात्रा को सुरक्षित, सुगम और व्यवस्थित बनाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर विशेष रणनीति बनाई जा रही है।

पीएम नरेंद्र मोदी के 6 मार्च को मां गंगा के शीतकालीन गद्दी स्थल मुखवा और पर्यटन स्थल हर्षिल के दौरे के बाद चारधाम यात्रा के प्रति श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। पीएम मोदी पहली बार चारधाम यात्रा से पहले उत्तराखंड पहुंचे। भले ही दौरा शीतकालीन यात्रा से जुड़ा था, लेकिन पीएम मोदी ने चारधाम यात्रा की भी शानदार ब्रांडिंग की। अब यात्रा को लेकर सकारात्मक माहौल तैयार हो चुका है, जिससे इस साल रिकॉर्ड संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है।

30 अप्रैल से होगा चारधाम यात्रा का आगाज..
चारधाम यात्रा इस बार 30 अप्रैल से शुरू हो रही है, जबकि 2024 में यह 10 मई से शुरू हुई थी। 2023 में यात्रा 22 अप्रैल से प्रारंभ हुई थी और श्रद्धालुओं की संख्या रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची थी। 2023 में कुल 56,18,497 श्रद्धालु यात्रा पर चारधाम यात्रा में आए थे। वही 2024 में प्राकृतिक आपदाओं और कम दिन मिलने के बावजूद 48,04,215 उत्तराखंड पहुंचे थे। इस साल यात्रा के अधिक दिन उपलब्ध होने और बढ़ते उत्साह को देखते हुए प्रशासन विशेष तैयारी कर रहा है।

आपको बता दें कि गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट इस बार 30 अप्रैल को हो खुल जायेंगे। वहीं 2 मई को श्रद्धालुओं के लिए केदारनाथ धाम के कपाट खुल जाएंगे। जबकि बद्रीनाथ धाम के कपाट 4 मई को श्रद्धालुओं के लिए खुल जाएंगे। उत्तराखंड सरकार चारधाम यात्रा की तैयारी में जुटी हुई है। सीएम धामी का कहना हैं कि उत्तराखंड की यात्रा व्यवस्था ने देश दुनिया के श्रद्धालुओं को आकर्षित किया है। पीएम मोदी ने चारधाम यात्रा का भरपूर प्रमोशन किया है। हम यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

 

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *