Breaking
Sat. Apr 19th, 2025

चारधाम यात्रा की तैयारियों पर केंद्र की नजर, देहरादून पहुंचेगी अधिकारियों की टीम..

चारधाम यात्रा की तैयारियों पर केंद्र की नजर, देहरादून पहुंचेगी अधिकारियों की टीम..

 

 

 

उत्तराखंड: देवभूमि में चारधाम यात्रा हर साल चर्चा में रहती है, चाहे वह श्रद्धालुओं की संख्या हो, मौसम की मार हो या सड़क हादसे। इन सभी चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए, इस बार धामी सरकार की तैयारियों को केंद्र सरकार भी परखेगी। केंद्र सरकार भेजेगी अधिकारियों की टीम यात्रा तैयारियों का होगा आकलन। यात्रा संचालन में कोई कमी रहने पर केंद्र और राज्य सरकार मिलकर करेंगे सुधार। यात्रा शुरू होने से पहले केंद्र सरकार कई विभागों के अधिकारियों को देहरादून भेज कर जांचने की कोशिश करेगी कि आखिरकार यात्रा की तैयारी कितनी मुकम्मल है। अगर कोई कमी रही तो केंद्र सरकार, राज्य सरकार के साथ मिलकर उसकी भरपाई करेगी। ताकि अप्रैल से शुरू हो रही चारधाम यात्रा का संचालन सफल रहे।

क्राउड मैनेजमेंट चुनौती..

साल 2023 और 2024 में गंगोत्री, यमुनोत्री और केदारनाथ धाम में अचानक उमड़ी भीड़ ने सरकार की व्यवस्थाओं को हिला दिया था। भीड़ इतनी अधिक थी कि न सिर्फ यात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, भीड़ अत्यधिक होने की वजह से न केवल श्रद्धालुओं में बल्कि अन्य प्रदेशों में भी इसका नेगेटिव संदेश गया था। इस पूरे प्रकरण की वजह से राज्य सरकार से लगातार केंद्र भी बातचीत कर रहा था। हालांकि बाद में सीएम धामी ने खुद मोर्चा संभालते हुए गंगोत्री और यमुनोत्री मार्गों का जायजा लिया। सचिव स्तर के अधिकारियों को धाम में ही तैनात होने के निर्देश दिए। इस बार यात्रा की तैयारी में कोई भी कमी ना आए। इसलिए केंद्र सरकार भी राज्य सरकार के साथ मिलकर चारधाम यात्रा को शुरू करने जा रही है। अप्रैल से शुरू हो रही चारधाम यात्रा को सुचारू और सुरक्षित बनाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार मिलकर कोई भी कसर नहीं छोड़ रही हैं।

चारधाम यात्रा को लेकर मॉक ड्रिल..

चारधाम यात्रा को लेकर केंद्र सरकार लगातार मॉनिटरिंग कर रही है। इसी के तहत नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (NDMA) अप्रैल के आखिरी सप्ताह में उत्तराखंड में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित करने जा रही है। जिसको लेकर शासन स्तर पर तैयारी की जा चुकी है। बैठक में यात्रा मार्गों की सुरक्षा और आपदा प्रबंधन की समीक्षा की जानी हैं। साथ ही चारधाम यात्रा को सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने के लिए रणनीति तैयार होगी। बैठक के बाद मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी। ड्रिल में तमाम विषम परिस्थितियों में कैसे निपटा जाए, अभ्यास किए जाएंगे। उत्तराखंड आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन का कहना हैं कि शासन स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस बार यात्रा को हर परिस्थिति में सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने पर जोर दिया जा रहा है।

चारधाम यात्रियों के लिए जारी की जाएगी SOP..

विनोद कुमार सुमन ने कहा कि चारधाम यात्रा को लेकर शासन-प्रशासन अपने स्तर पर सभी तैयारियां दुरुस्त रखेगा। इसके साथ ही चारधाम यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की स्वास्थ्य बिगड़ने को लेकर होने वाली घटनाओं को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग यात्रियों से संबंधित एसओपी जारी करेगा। आपदा प्रबंधन विभाग भी चारधाम यात्रा के दौरान मॉनसून सीजन में प्राकृतिक आपदाओं के प्रति किस तरह से जागरूक रहा जाए, इसको लेकर एसओपी जारी करेगा।

 

 

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *