Breaking
Sat. Apr 19th, 2025

नए सत्र में दाखिले की मार, इस स्कूल में जगह नहीं होने से बिना प्रवेश लौट रहे छात्र..

By tvstateagenda.com Apr 3, 2025

नए सत्र में दाखिले की मार, इस स्कूल में जगह नहीं होने से बिना प्रवेश लौट रहे छात्र..

 

 

 

उत्तराखंड: नए शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए इन दिनों विद्यालयों में दाखिले की प्रक्रिया जारी है। जीजीआईसी कारगी ग्रांट में बुनियादी संसाधनों की कमी के कारण कई छात्रों को बिना दाखिले के लौटना पड़ रहा है। उधर विद्यालय प्रबंधन सुविधाओं के अनुसार कक्षा नौ में इस बार सिर्फ 16 नए प्रवेश ही ले पाएगा। यह स्थिति शिक्षा व्यवस्था में बुनियादी ढांचे की कमी को उजागर करती है, जिससे कई छात्रों का भविष्य प्रभावित हो सकता है।

शिक्षकों का कहना है कि स्कूल में पर्याप्त कक्ष न होने के कारण सभी इच्छुक छात्राओं को प्रवेश नहीं दिया जा रहा। पिछले सत्र में कुल 287 छात्राएं अध्ययनरत थीं, जिनमें कक्षा 9 की 89 छात्राएं शामिल थीं। इस साल सीमित संसाधनों के चलते कई छात्राओं को दाखिला नहीं मिल पाएगा, जिससे उन्हें निराशा झेलनी पड़ रही है। शिक्षा विभाग को जल्द से जल्द इस विद्यालय में बुनियादी ढांचे का विस्तार करने की दिशा में कदम उठाने चाहिए।

केवल 65 छात्राओं को दाखिला देने का निर्णय लिया..

पिछले साल कक्षा 9 को दो वर्गों में विभाजित किया गया था, अब वही छात्राएं कक्षा 10 में पहुंच चुकी हैं, जिससे वहां भी दो वर्ग संचालित करने पड़ रहे हैं। कक्षा 11 और 12 में पहले से ही पर्याप्त छात्र संख्या मौजूद है, जिससे नए प्रवेश को लेकर मुश्किलें बढ़ गई हैं। विद्यालय प्रशासन ने कक्षा 9 के लिए केवल 65 छात्राओं को प्रवेश देने का निर्णय लिया है, क्योंकि केवल एक कक्षा में ही इसे संचालित किया जाएगा।

सीटें सीमित होने से कई बच्चों को दाखिला नहीं मिल पाएगा..
इन 65 छात्राओं में 49 छात्राएं फीडर विद्यालय-राजकीय कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय कारगी ग्रांट से पहले ही आनी तय हैं। ऐसे में मात्र 16 अन्य छात्राओं के प्रवेश की गुंजाइश बची है। हालांकि, प्रवेश के लिए बड़ी संख्या में आवेदन प्राप्त हो रहे हैं, लेकिन सीटें सीमित होने से कई बच्चों को दाखिला नहीं मिल पाएगा। विद्यालय की ओर से इस समस्या को बीईओ रायपुर ब्लॉक के समक्ष रखते हुए अतिरिक्त कक्षों के निर्माण की मांग की गई थी, लेकिन मामले में अभी तक कोई पहल नहीं की गई है।

यही समस्या राजकीय कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय कारगी ग्रांट की भी है। यह विद्यालय जीजीआईसी कारगी ग्रांट का फीडर विद्यालय है। यानी राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय कारगी ग्रांट से कक्षा आठ पास करने के बाद छात्राएं जीजीआईसी कारगी ग्रांट में दाखिला लेती हैं। विद्यालय प्रबंधन ने बताया, कक्षाओं की सीमित उपलब्धता के कारण इस साल छात्राओं ने प्रधानाचार्या से नए बच्चों को दाखिला न देने का अनुरोध किया। पिछले सत्र में कक्षा छह में 52, सात में 52 और कक्षा आठ में 49 छात्र संख्या थी। जबकि कक्षाओं में अधिकतम 30 से 35 छात्राओं के बैठने की व्यवस्था है। इस कारण गर्मी के मौसम में पढ़ाई करने में परेशानी झेलनी पड़ती है। विद्यालयों में अतिरिक्त कक्षों के निर्माण की मांग के संबंध में इस साल जिला योजना में प्रस्ताव भेजा जाएगा। प्रस्ताव स्वीकृत होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 

 

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *