2036 ओलंपिक की तैयारी शुरू, उत्तराखंड से खेलेंगे 40 खिलाड़ी, लिगेसी प्लान पर काम शुरू..
उत्तराखंड: उत्तराखंड अब सिर्फ नेशनल गेम्स तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि 2036 ओलंपिक में अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज कराने की दिशा में कदम बढ़ा चुका है। राज्य का खेल विभाग एक लिगेसी प्लान तैयार कर रहा है, जिसके तहत नेशनल गेम्स के लिए बनाए गए अत्याधुनिक खेल इन्फ्रास्ट्रक्चर का उपयोग कर 30 से 40 खिलाड़ियों को ओलंपिक स्तर पर तैयार किया जाएगा। यह पहल राज्य के युवाओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पर्धाओं के लिए निखारने का नया रास्ता खोलेगी।
राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित बैठक में खेल मंत्री रेखा आर्य ने उत्तराखंड के खेल भविष्य की नींव रखने की दिशा में बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि हाल ही में सम्पन्न नेशनल गेम्स में जो वर्ल्ड क्लास खेल इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार हुआ है, उसे प्रदेश की ‘लिगेसी’ के रूप में विकसित किया जाएगा। इस लिगेसी प्लान के तहत, 2036 ओलंपिक को ध्यान में रखते हुए अभी से रणनीति और तैयारी शुरू की जाएगी, ताकि उत्तराखंड से 30-40 खिलाड़ी ओलंपिक में प्रतिनिधित्व कर सकें।
खेल मंत्री रेखा आर्य ने कहा हमारा लक्ष्य 2036 ओलंपिक में उत्तराखंड से 30 से 40 खिलाड़ियों को शामिल करना है। इसके लिए अभी से तैयारी करनी होगी।इसके साथ ही उन्होंने अगले राष्ट्रीय खेलों में भी उत्तराखंड को टॉप फाइव में पहुंचाने के लिए भी खिलाड़ियों को तैयारी करने के निर्देश दिए है।खेल मंत्री रेखा आर्य ने बैठक के बाद बताया हम लिगेसी प्लान में 23 खेल अकादमी बनाने जा रहे हैं।उनमें अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रमाण पत्र रखने वाले कोच अप्वॉइंट किये जाएंगे। इसके अलावा सहायक कोच भी होंगे।
खेल मंत्री रेखा आर्य ने बताया इन सभी अकादमियों की देखरेख संचालन के लिए एक हाई पावर स्पोर्ट्स अथॉरिटी आफ उत्तराखंड का गठन किया जा रहा है।जिसके मुखिया मुख्यमंत्री होंगे। इसमें कई विभागों के सचिव भी सदस्य होंगे. साथ ही उच्च शिक्षा जगत के लोगों को भी इसमें रखा जाएगा. खेल मंत्री रेखा आर्य ने बताया देशभर में खिलाड़ियों को तलाशने और तराशने का काम करने वाली संस्था स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया का भी इसमें सहयोग लिया जा रहा है।