चारधाम यात्रा में नया रिकॉर्ड- 14 लाख रजिस्ट्रेशन पार, यात्रियों के लिए खुलेंगे 60 ऑफलाइन काउंटर..
उत्तराखंड: आगामी चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए पर्यटन विभाग और प्रशासन ने 60 नए ऑफलाइन पंजीकरण काउंटर खोलने का निर्णय लिया है। यह काउंटर खासतौर पर उन तीर्थयात्रियों के लिए होंगे, जो ऑनलाइन पंजीकरण के बिना ही राज्य में प्रवेश करते हैं। पर्यटन विभाग ने प्रशासन के साथ मिलकर इन पंजीकरण काउंटरों के लिए स्थानों की पहचान कर ली है, जिससे यात्रियों को मार्ग में किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। इन काउंटरों पर यात्रियों का मौके पर पंजीकरण किया जाएगा और यात्रा की अनुमति प्रदान की जाएगी। श्रद्धालुओं की संख्या और सुविधा को देखते हुए यह कदम उठाया गया है, जिससे किसी को यात्रा से वंचित न होना पड़े।
30 अप्रैल से शुरू हो रही चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। यात्रा के लिए 20 मार्च से शुरू हुए ऑनलाइन आधार आधारित पंजीकरण में अब तक 14 लाख से अधिक यात्रियों ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है। पर्यटन विभाग के अनुसार यह पंजीकरण अलग-अलग तिथियों के लिए किए गए हैं और हर धाम की धारण क्षमता के अनुसार लगभग 60 प्रतिशत पंजीकरण ऑनलाइन माध्यम से ही पूरे हो रहे हैं। इससे न सिर्फ प्रक्रिया पारदर्शी बनी है, बल्कि यात्रा प्रबंधन में भी बड़ी सहूलियत मिल रही है।
40 प्रतिशत पंजीकरण ऑफलाइन किए जाएंगे। इसके लिए हरिद्वार में 12 व ऋषिकेश में 20 पंजीकरण काउंटर खोले जाएंगे। विकासनगर में 15, गुप्तकाशी, बड़कोट, उत्तरकाशी, हीना, श्रीनगर, पांडुकेश्वर में दो-दो, सोनप्रयाग में एक काउंटर खोलने की तैयारी है। यात्रा शुरू होने से तीन दिन पहले काउंटर पर पंजीकरण शुरू हो सकते हैं। शुरुआती 15 दिन काउंटर 24 घंटे संचालित होंगे।

