Breaking
Sat. Apr 19th, 2025

खेल दिवस पर खिलाड़ियों को दोहरी सौगात, खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के लिए फिर खुलेगा आवेदन..

खेल दिवस पर खिलाड़ियों को दोहरी सौगात, खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के लिए फिर खुलेगा आवेदन..

 

 

उत्तराखंड: राज्य में खेलों को बढ़ावा देने की दिशा में एक और अहम कदम उठाया जा सकता है। 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास किए जाने की संभावना है। इस ऐतिहासिक पहल के साथ ही मुख्यमंत्री उदीयमान उन्नयन योजना और मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को भी फिर से शुरू किया जाएगा। खेल विभाग के अनुसार इन दोनों योजनाओं का उद्देश्य राज्य के उभरते खिलाड़ियों को आर्थिक सहयोग और प्रशिक्षण सहायता प्रदान करना है। शिलान्यास के साथ ही युवाओं और खिलाड़ियों को नई उम्मीद और अवसर मिलने की संभावना है।

राज्य में उभरते खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी है। मुख्यमंत्री उदीयमान उन्नयन योजना और मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन एक बार फिर से खोले जा रहे हैं। पहले इन योजनाओं के लिए आवेदन की समय सीमा 31 मार्च को समाप्त हो चुकी थी, लेकिन सोमवार को हुई समीक्षा बैठक में खेल मंत्री रेखा आर्या ने आवेदन प्रक्रिया को कुछ और दिनों के लिए बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। मंत्री ने अधिकारियों से स्पष्ट रूप से कहा कि दोनों योजनाओं में पात्र बच्चों का चयन 30 अप्रैल तक हर हाल में पूरा किया जाए, ताकि 1 मई से पात्र खिलाड़ियों को डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से प्रोत्साहन राशि भेजना शुरू किया जा सके।

राष्ट्रीय खेल दिवस तक सभी तैयारियां पूरी करने निर्देश..
खेल मंत्री का कहना कि प्रदेश के पहले खेल विश्वविद्यालय के भूमि हस्तांतरण आदि मामलों में जो बाधा आई थी, उसे दूर कर लिया गया है। इससे संबंधित संशोधन केंद्र सरकार के वन विभाग को भेजे गए हैं। विभागीय अधिकारियों को आगामी राष्ट्रीय खेल दिवस तक सभी तैयारियां पूरी कर विश्वविद्यालय का शिलान्यास कराने का लक्ष्य दिया है। इसके साथ ही बैठक में चंपावत में प्रस्तावित गर्ल्स स्पोर्ट्स कॉलेज की प्रगति और अन्य योजनाओं की भी समीक्षा की गई। बैठक में विशेष प्रमुख खेल सचिव अमित सिन्हा, खेल निदेशक प्रशांत आर्य समेत अन्य उच्च अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान सभी जिलों के जिला खेल अधिकारी बैठक में ऑनलाइन जुड़े थे।

पदक विजेताओं को जल्द मिलेगा नकद इनाम..

राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड को पदक दिलाने वाले खिलाड़ियों को नकद इनाम राशि देने के लिए मंगलवार को आधिकारिक विज्ञप्ति जारी होने की संभावना है। खेल मंत्री रेखा आर्या ने अधिकारियों से कहा कि इन खिलाड़ियों से जल्द आवेदन मंगवाकर नकद इनाम की धनराशि का वितरण किया जाए।

 

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *