Breaking
Sat. Jan 24th, 2026

सरकारी स्कूलों में घटती छात्र संख्या पर चिंता, जांच को बनी उच्च स्तरीय समिति..

सरकारी स्कूलों में घटती छात्र संख्या पर चिंता, जांच को बनी उच्च स्तरीय समिति..

 

 

उत्तराखंड: प्रदेश के सरकारी स्कूलों में लगातार घटती छात्र संख्या को लेकर शिक्षा विभाग ने गंभीर रुख अपनाया है। इस संदर्भ में समग्र शिक्षा के अपर राज्य परियोजना निदेशक गुलदीप गैरोला की अध्यक्षता में एक जांच समिति का गठन किया गया है। यह समिति एक सप्ताह के भीतर अपनी रिपोर्ट शिक्षा महानिदेशालय को सौंपेगी। रिपोर्ट के आधार पर छात्र संख्या में गिरावट के मुख्य कारणों की पहचान कर नीतिगत सुधारों की दिशा में कदम उठाए जाएंगे।

शिक्षा महानिदेशक झरना कमठान ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। शिक्षा महानिदेशक की ओर से जारी आदेश के मुताबिक सात सदस्यीय इस समिति में रुद्रप्रयाग के मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रमेंद्र कुमार बिष्ट, प्रारंभिक शिक्षा की उप निदेशक कमला बड़वाल, माध्यमिक शिक्षा के उप निदेशक जेपी काला, उत्तरकाशी के जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शैलेंद्र अमोली, पौड़ी जिले के पाबौ ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी अमित चौहान और एससीईआरटी के सहायक निदेशक कृष्णानंद बिजल्वाण को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है। आदेश में कहा गया है कि समिति राजकीय प्राथमिक विद्यालय एवं माध्यमिक विद्यालयों में घटती छात्र संख्या की जांच कर अपनी रिपोर्ट देगी। जो छात्र संख्या के घटने के कारणों का अध्ययन करते हुए इसे बढ़ाने के लिए सुझावों को शिक्षा मंत्री के सामने प्रस्तुत करेगी।

 

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *