Breaking
Sat. Jan 24th, 2026

शिवभक्तों के लिए खुशखबरी, मदमहेश्वर 21 और तुंगनाथ के कपाट 2 मई से खुलेंगे..

By tvstateagenda.com Apr 12, 2025

शिवभक्तों के लिए खुशखबरी, मदमहेश्वर 21 और तुंगनाथ के कपाट 2 मई से खुलेंगे..

 

उत्तराखंड: पंचकेदार यात्रा की प्रतीक्षा कर रहे श्रद्धालुओं के लिए द्वितीय केदार भगवान मदमहेश्वर के कपाट 21 मई को दर्शन हेतु खोल दिए जाएंगे। यह तिथि परंपरागत पंचांग गणना के अनुसार गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में तय हुई। वहीं तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ मंदिर के कपाट 2 मई को खुलेंगे। इसके साथ ही पंचकेदार यात्रा को भक्तिपूर्ण और दिव्य ऊर्जा के साथ गति मिलेगी। उत्तराखंड के ये पाँच पवित्र स्थल (केदारनाथ, मदमहेश्वर, तुंगनाथ, रुद्रनाथ, कल्पेश्वर) शिवभक्तों के लिए न केवल आध्यात्मिक यात्रा हैं, बल्कि हिमालय की गूढ़ परंपरा और प्रकृति की गोद में शिव के दर्शन का सजीव अनुभव भी कराते हैं।

बैसाखी के पावन पर्व पर सोमवार को पंचकेदार गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर, उखीमठ में भगवान मदमहेश्वर के कपाट खोलने की तिथि तय की गई। साथ ही मर्कटेश्वर मंदिर, मक्कूमठ में तुंगनाथ मंदिर के कपाट 2 मई को श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिए जाएंगे। यह तिथि पंचांग गणना और धार्मिक परंपराओं के अनुरूप तय की गई है। ये दोनों तिथियाँ पंचकेदार यात्रा की शुरुआत का प्रतीक हैं, जो उत्तराखंड के तीर्थयात्रियों के लिए अत्यंत श्रद्धेय और दिव्य अनुभव बनेंगी। हर साल लाखों श्रद्धालु इन पवित्र धामों के दर्शन करते हैं।

ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में भगवान मदमहेश्वर की पूजा आज सुबह 9 बजे से शुरू हुई। आचार्यगणों द्वारा पंचांग गणना की गई और इसके बाद कपाट खुलने की तिथि और समय की घोषणा की गई। कपाट खुलने की तिथि के निर्धारित होने के बाद दोपहर को मदमहेश्वर की भोग मूर्तियाँ को पुष्परथ पर विराजमान किया जाएगा, ताकि भक्तगण भगवान मदमहेश्वर के दर्शन कर सकें और आशीर्वाद प्राप्त कर सकें। इस धार्मिक आयोजन के जरिए, द्वितीय केदार मदमहेश्वर के मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक विशेष अवसर उत्पन्न होगा, जो उनके जीवन में पुण्य और समृद्धि का मार्ग प्रशस्त करेगा। वही दूसरी तरफ तृतीय केदार तुंगनाथ के शीतकालीन गद्दीस्थल मर्कटेश्वर मंदिर मक्कूमठ में पंचपुरोहितों की ओर से पंचांग गणना के आधार पर तृतीय केदार के कपाट खुलने की तिथि दो मई तय की जाएगी।

 

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *