चारधाम यात्रा में स्वास्थ्य सुरक्षा का नया अध्याय, PG डॉक्टरों की होगी तैनाती..
उत्तराखंड: चारधाम यात्रा अब और अधिक सुरक्षित और व्यवस्थित बनने जा रही है। सीएम पुष्कर सिंह धामी की पहल पर केंद्र सरकार ने एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए यात्रा मार्गों पर स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त बनाने की दिशा में बड़ा निर्णय लिया है। राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) ने चारधाम यात्रा के दौरान पोस्टग्रेजुएट ट्रेनी डॉक्टरों की स्वैच्छिक तैनाती को मंजूरी दे दी है। इसका उद्देश्य यात्रा के दौरान आपातकालीन परिस्थितियों और स्वास्थ्य चुनौतियों से बेहतर ढंग से निपटना है। इस निर्णय के तहत देशभर के मेडिकल कॉलेजों से PG ट्रेनी डॉक्टरों को चारधाम मार्गों पर सेवाएं देने का अवसर मिलेगा। यह न केवल तीर्थयात्रियों के लिए फायदेमंद होगा, बल्कि युवा डॉक्टरों को मैदानी अनुभव भी प्रदान करेगा। चारधाम यात्रा में प्रतिवर्ष लाखों श्रद्धालु शामिल होते हैं। विशेष रूप से केदारनाथ और बद्रीनाथ जैसे दुर्गम क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं की चुनौती बड़ी रहती है। अब PG डॉक्टरों की मौजूदगी से इन क्षेत्रों में त्वरित चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकेंगी।
उत्तराखंड की स्वास्थ्य सेवाओं को चारधाम यात्रा के दौरान और अधिक मजबूत करने के लिए राज्य सरकार ने जो प्रस्ताव भेजा था, उसे राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता मिल गई है। एनएमसी ने स्पष्ट कर दिया है कि MD/MS/DNB जैसे पोस्टग्रेजुएट डॉक्टर अब चारधाम में सेवा देकर डीआरपी प्रमाणपत्र प्राप्त कर सकेंगे। स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार का कहना हैं कि सीएम पुष्कर सिंह धामी और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग चारधाम यात्रा के लिए हर स्तर पर तैयार है।
सरकार करेगी आवास और भोजन की व्यवस्था..
उत्तराखंड सरकार इन डॉक्टरों के लिए समुचित आवास, खानपान, प्रशिक्षण, सेवा प्रमाणपत्र और अन्य आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था करेगी। साथ ही यात्रा मार्गों पर विशेष चिकित्सा इकाइयों को मजबूत किया जाएगा ताकि श्रद्धालुओं को त्वरित और विशेषज्ञ स्वास्थ्य सेवा मिल सके. एनएमसी की स्वीकृति के बाद देशभर के मेडिकल कॉलेजों और संस्थानों से प्रशिक्षु डॉक्टरों की भागीदारी के लिए सकारात्मक प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। युवा डॉक्टर इस पहल को सेवाभाव और करियर विकास दोनों के लिहाज से एक महत्वपूर्ण अवसर मान रहे हैं।
सीएम धामी ने किया फैसले का स्वागत..
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि, सरकार का संकल्प है कि चारधाम यात्रा न केवल श्रद्धा की यात्रा हो, बल्कि सुरक्षा और सुविधा की दृष्टि से भी एक मिसाल बने। एनएमसी द्वारा दी गई स्वीकृति हमारे लिए ऊर्जा का स्रोत है और यह दर्शाता है कि केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर जनता के हित में निर्णायक कार्य कर रही हैं। यह पहल न केवल तीर्थयात्रियों को सशक्त स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान करेगी, बल्कि युवा डॉक्टरों को सेवाभाव के साथ प्रशिक्षण का अद्वितीय अवसर भी देगी।