Breaking
Thu. Apr 17th, 2025

धामी मंत्रिमंडल में नहीं भरेंगी सभी खाली कुर्सियां, सिर्फ 3 को मिलेगी जगह..

धामी मंत्रिमंडल में नहीं भरेंगी सभी खाली कुर्सियां, सिर्फ 3 को मिलेगी जगह..

 

उत्तराखंड: सीएम पुष्कर सिंह धामी के मंत्रिमंडल में लंबे समय से खाली पड़ी पांच सीटों को लेकर अटकलें जारी हैं। हालांकि अब सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सभी पदों को नहीं, बल्कि सिर्फ तीन सीटों को ही भरे जाने की योजना है। धामी सरकार में पांच मंत्री पद अभी भी रिक्त हैं, लेकिन कैबिनेट विस्तार को लेकर न तो कोई औपचारिक घोषणा हुई है और न ही संगठन स्तर पर खास गतिविधि नजर आ रही है। इससे साफ है कि बाकी दो सीटें फिलहाल खाली ही रखी जाएंगी। जानकारों का मानना है कि भाजपा नेतृत्व मंत्रिमंडल के विस्तार में क्षेत्रीय और जातीय संतुलन साधने के प्रयास में है। साथ ही यह भी माना जा रहा है कि 2024 के लोकसभा चुनाव और 2027 के विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए सावधानीपूर्वक नामों का चयन किया जाएगा। भले ही फिलहाल कोई औपचारिक तारीख सामने नहीं आई हो, लेकिन अनुमान है कि पार्टी नेतृत्व द्वारा हरी झंडी मिलने के बाद अगले कुछ हफ्तों में मंत्रियों की घोषणा हो सकती है।

 

धामी कैबिनेट का विस्तार होना है। लंबे समय से इसका इंतजार बरकरार है। पहले जहां धामी मंत्रिमंडल में 4 पद खाली थे तो वहीं हाल ही में प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे के बाद एक और कुर्सी खाली हो गई। जिसके बाद से धामी कैबिनेट की 5 कुर्सियां खाली हो गईं। उम्मीद है कि पांचों पदों को भरा जाए। लेकिन सूत्रों से मिली खबर के अनुसार कैबिनटे में 5 सीटों में से सिर्फ 3 सीटों को ही भरा जाएगा।

धामी कैबिनेट में इन विधायकों को मिल सकती है जगह..
गढ़वाल से किसी ताकतवर विधायक को कैबिनेट में लाया जा सकता है। कैबिनेट में पुराने और नए का समन्वय बनाने की कोशिश हो सकती है। चर्चाओं में जो नाम चल रहे हैं उसके मुताबिक मुन्ना सिंह चौहान, विनोद चमोली, खजान दास, मदन कौशिक, आशा नौटियाल, बिशन सिंह चुफाल में से किसी को धामी कैबिनेट में जगह मिल सकती है। धामी सरकार की कोशिश होगी कि हर जिले से एक विधायक मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सके।

 

 

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *