Breaking
Fri. Apr 18th, 2025

उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा परिषद का रिजल्ट जारी, श्रीनगर के छात्रों का दबदबा..

By tvstateagenda.com Apr 17, 2025

उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा परिषद का रिजल्ट जारी, श्रीनगर के छात्रों का दबदबा..

 

उत्तराखंड: संस्कृत शिक्षा परिषद की पूर्व मध्यमा द्वितीय वर्ष (कक्षा 10) और उत्तर मध्यमा द्वितीय वर्ष (कक्षा 12) की बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। इस बार भी जयदयाल अग्रवाल संस्कृत उत्तर मध्यमा विद्यालय, श्रीनगर गढ़वाल के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए बाजी मारी है विद्यालय के तीन छात्रों ने प्रदेश स्तर पर टॉप 10 में जगह बनाकर विद्यालय और जिले का नाम रोशन किया है। रिजल्ट में छात्रों की मेहनत और शिक्षकों के मार्गदर्शन की साफ झलक देखने को मिली। परिषद की ओर से परिणाम वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया गया है और छात्र अपने रोल नंबर से रिजल्ट देख सकते हैं।

विद्यालय के छात्र अनुराग डिमरी (पुत्र संजीव डिमरी) ने 85.6% अंक अर्जित कर प्रदेश स्तर पर पंचम (5वां) स्थान प्राप्त किया, जबकि अन्य छात्र अनुराग डिमरी (पुत्र प्रकाश चंद्र डिमरी) ने 85.2% अंक हासिल कर षष्ठ (6वां) स्थान प्राप्त किया। दोनों छात्रों के बीच अंकों का अंतर मामूली रहा, लेकिन दोनों ने अपनी मेहनत और प्रतिभा से विद्यालय को गौरवान्वित किया। विद्यालय प्रशासन ने छात्रों और शिक्षकों को बधाई देते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं। वहीं उत्तर मध्यमा द्वितीय वर्ष (कक्षा 12) के छात्र अभिषेक ममगाईं पुत्र अरविन्द ममगाईं ने 94% अंक प्राप्त कर पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया।यह उपलब्धि विद्यालय के लिए एक गर्व का क्षण है, जो संस्कृत शिक्षा के क्षेत्र में उसकी गुणवत्ता और समर्पण को दर्शाता है।

विद्यालय के प्रधानाचार्य सहित समस्त शिक्षकगण, अभिभावक एवं सहपाठियों ने इन छात्रों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि विद्यार्थियों की कठिन मेहनत, अनुशासन, शिक्षकों के मार्गदर्शन और माता-पिता के सहयोग का परिणाम है। विद्यालय प्रशासन ने आशा जताई है कि आने वाले वर्षों में भी छात्र इसी तरह उत्कृष्ट प्रदर्शन करते रहेंगे और संस्कृत शिक्षा को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगे। साथ ही छात्रों को सम्मानित करने के लिए विद्यालय में शीघ्र ही एक विशेष समारोह आयोजित किया जाएगा। अब उत्तराखंड बोर्ड परीक्षार्थियों को अपने रिजल्ट का इंतजार है। उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2025 का परिणाम 19 अप्रैल को आने वाला है। हाईस्कूल (10वीं) और इंटरमीडिएट (12वीं) परीक्षा वर्ष 2025 के साथ-साथ परीक्षाफल सुधार परीक्षा (द्वितीय) वर्ष 2024 के नतीजे भी 19 अप्रैल को घोषित किए जाएंगे।

 

 

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *