Breaking
Sat. Apr 19th, 2025

वक्फ संशोधन कानून पर प्रदेशस्तरीय कार्यशाला, सीएम धामी होंगे शामिल..

वक्फ संशोधन कानून पर प्रदेशस्तरीय कार्यशाला, सीएम धामी होंगे शामिल..

 

उत्तराखंड: वक्फ संशोधन कानून को लेकर प्रदेश भाजपा कार्यालय में शुक्रवार को प्रदेशस्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यशाला में कानून से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की जाएगी। सीएम पुष्कर सिंह धामी और भाजपा के केंद्रीय कमेटी सदस्य व प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम मुख्य वक्ता के रूप में कार्यशाला को संबोधित करेंगे। कार्यशाला में प्रदेशभर से भाजपा नेता, जनप्रतिनिधि और कानूनविद शामिल होंगे। इस आयोजन का उद्देश्य वक्फ बोर्ड से जुड़े संशोधन कानून की बारीकियों को समझना, उस पर चर्चा करना और पार्टी कार्यकर्ताओं को इससे अवगत कराना है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक यह कार्यशाला पार्टी की आगामी रणनीति का हिस्सा भी मानी जा रही है।

वक्फ संशोधन कानून को लेकर आयोजित होने वाली प्रदेशस्तरीय कार्यशाला सुबह 9:30 बजे से शुरू होगी। कार्यशाला में सीएम पुष्कर सिंह धामी और पार्टी के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद रहेंगे। इस कार्यशाला में वक्फ कानून की बारीकियों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। खासतौर पर इस बात पर फोकस होगा कि यह कानून गरीब मुस्लिमों और पसमांदा समाज के लिए किस तरह से लाभकारी है। कार्यशाला के दौरान कार्यकर्ताओं को यह भी बताया जाएगा कि वे किस तरह मुस्लिम समाज और बुद्धिजीवियों के बीच जाकर इस कानून की सही जानकारी साझा करें। पार्टी इस कार्यक्रम को सामाजिक समरसता की दिशा में एक अहम कदम के रूप में देख रही है।

मकसद स्पष्ट है कि वक्फ कानून को लेकर फैलाए जा रहे विपक्षी झूठ और भ्रम को हमे रोकना है ताकि मुस्लिम समाज की बेहतरी के लिए उठाए इस ऐतिहासिक कदम का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिल सके। इस कार्यशाला में पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी, मोर्चों के प्रदेश अध्यक्ष, महामंत्री, जिला अध्यक्ष, प्रभारी सह प्रभारी समेत अल्पसंख्यक मोर्चों के पदाधिकारी विशेष रूप से शिरकत करेंगे।

 

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *